विबग्योर हाय बालेवाडी द्वारा सीआईएससीई नॅशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
पुणे – विबग्योर हाय बालेवाडी द्वारा हालही में सीआईएससीई नॅशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.
असोसिएशन ऑफ इंडियन स्कूल ऑफ महाराष्ट्र (एआयएसएम) और कौन्सिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्झामिनेशन (सीआयएससीई) के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया और महाराष्ट्र और गोवा विभाग की देखरेख में संपन्न हुए इस उपक्रम के आयोजन का बहुमान विबग्योर को पहली बार मिला है.
अंडर १४ गर्ल्स ग्रुप में महाराष्ट्र ने खिताब जीता , कर्नाटक उपविजेता रहा, जबकि बिहार और झारखंड ने तीसरा स्थान हासिल किया. अंडर १४ बॉईज ग्रुप में उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड ने पहला, महाराष्ट्र ने दुसरे, और कर्नाटक तीसरे स्थान पर रहे.
अंडर १९ गर्ल्स ग्रुप में महाराष्ट्र ने खिताब जीता, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड उपविजेता रहे, जबकि उत्तर भारत की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया. अंडर १९ बॉईज ग्रुप में आंध्र प्रदेश- तेलंगणा ने खिताब जीता, बिहार-झारखंड को दूसरा, जबकि महाराष्ट्र को तीसरा स्थान मिला.
प्रतियोगिता में उत्तर भारत के साथ महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल सहित दस से अधिक राज्यों की टीमों ने भाग लिया.
चार दिनों तक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का प्रदर्शन हुआ क्योंकि उत्तर भारत, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल सहित दस से अधिक राज्यों के प्रतिभागियों ने सहभाग लिया था.
यह प्रतियोगिता 4 लायंस अकादमी, पिंपले निलख में आयोजित की गई थी.