खेलों इंडिया भारोत्तोलन सेंटर का उदघाटन आज जिला खेल पदाधिकारी एवं वरीय उप समाहर्ता रंजना भारती एवं अपर समाहर्ता विभागीय जाँच कुमार धनंजय ने संयुक्त रूप से सेंटर का उदघाटन किया
रिपोर्ट विकेश कुमार पुर्वे सीतामढ़ी
भारत सरकार के अति महत्वकांक्षी योजना खेलों इंडिया भारोत्तोलन सेंटर का उदघाटन आज जिला खेल पदाधिकारी एवं वरीय उप समाहर्ता रंजना भारती एवं अपर समाहर्ता विभागीय जाँच कुमार धनंजय ने संयुक्त रूप से खेलों इंडिया भारोत्तोलन सेंटर का उदघाटन किये l इस मौके परअपर समाहर्ता धनंजय कुमार ने कहा कि सीतामढ़ी जिला में खेलों इंडिया सेंटर खुलने से सीतामढ़ी के खिलाड़ियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने का बेहतरीन प्लेटफार्म मिला है।उन्होंने सभी खिलाड़ियों को नित्य अभ्यास करने का सलाह दिया। वही जिला खेल पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता रंजना भारती ने कहा कि बिहार सरकार एवं भारत सरकार के अति महत्वपूर्ण योजना खेलों इंडिया का सेंटर खुलने से अब ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों के लिए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का यह बेहतरीन प्लेटफार्म हैं और यहाँ के बच्चे सुबह 6 बजे से 9 बजे एवं शाम 4 बजे से 7 बजे तक निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। बिहार सरकार द्वारा नियुक्त कोच अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी जानेश्वरी देवी ने बताया कि अंडर 14 खिलाड़ियों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा और यहाँ के खिलाड़ियों को ट्रैकशूट, टीशर्ट, जूता एवं कीट दिया जायेगा।मौके पर सीतामढ़ी जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष अतुल कुमार, सचिव सतीश कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार सुमन, उपाध्यक्ष नवीन कुमार, हरिशंकर प्रसाद, राजीव कुमार काजू, रितेश रमण सिंह, रौशनी कुमार दीपक कुमार, अरविन्द कुमार शिवहर जिला भारोत्तोलन संघ राजा कुमार, कराटे प्रशिक्षक प्रत्यक्ष झा राष्ट्रीय खिलाड़ी रूद्र प्रताप सिंह दिलीप कुमार समेत अन्य खिलाड़ी एवं अभिवावक उपस्थित थे l