जिले में बनाए गए 187 मिक्स पोलिंग बूथ
मिक्स पोलिंग बूथ में तैनात होंगे महिला और पुरूष मतदान कर्मी
रिपोर्ट विशाल समाचार टीम
रीवा एमपी: विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए रीवा और मऊगंज जिले की सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवम्बर को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदान कराने के लिए जिले भर में 2014 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें से 187 मिक्स मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले ने बताया कि मिक्स पोलिंग बूथ में मतदान दल में पुरूष और महिला मतदान कर्मी शामिल हैं। निर्वाचन कार्य में महिलाओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मिक्स पोलिंग बूथ बनाए गये हैं। विधानसभा क्षेत्र रीवा में 100, सिरमौर में 14, सेमरिया में 9, त्योंथर में 15, मऊगंज में 11, देवतालाब में 12, मनगवां में 10 तथा गुढ़ में 16 मतदान केन्द्र मिक्स पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।