छठ महापर्व -2023 को लेकर प्रशासन सजग एवं तत्पर
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक का संयुक्त आदेश जारी ,पदाधिकारियों को दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश।
उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन ,सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था तथा सुचारू यातायात प्रबंधन के लिए सभी पदाधिकारी सजग,तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहे -जिलाधिकारी
श्रद्धालु एवं छठ व्रतियों की सुविधा तथा विधि- व्यवस्था संधारण सरकार के सर्वोच्च प्राथमिकता,असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्ती से निपटें-पुलिस अधीक्षक
किसी भी तरह के सन्देहास्पद सूचना जिला नियंत्रण कक्ष एवं आपात नंबर सेवा 112 पर दें।
आसूचना तंत्र को सुदृढ़ एवं सक्रिय रखने,संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता मूलक कार्रवाई करने तथा अफवाहों का त्वरित खंडन करने का दिया गया निर्देश।
विधि व्यवस्था संधारण हेतु कुल 272 स्थानों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की की गई प्रतिनियुक्ति।
छठ महापर्व- 2023 के अवसर पर *जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के द्वारा पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि छठ महापर्व -2023 के अवसर पर उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था तथा सुचारू यातायात प्रबंधन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी इसके लिए पूर्णतया सजग ,तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंगे एवं संयुक्त जिलादेश में वर्णित निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करेंगे। उन्होंने कहा है कि छठ व्रतियों तथा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी पदाधिकारी सक्रिय रहे। प्रशासन द्वारा इस पूर्णतया सुविधायुक्त करने के लिए सभी प्रबंध किया गया है। पर्व को दुर्घटना मुक्त ढंग से संपन्न करना हम सब का प्राथमिक दायित्व है जिसे सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे। विभिन्न विभागों के पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर त्रुटि रहित ढंग से इसे पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि *छठ महापर्व धार्मिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है। अतः सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी विन्रमता एवं सौजन्यता का प्रदर्शन करते हुए विधि व्यवस्था संधारण सुनिश्चित करेंगे।
वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि सभी पदाधिकारी संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतेंगे और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक एवं दंडात्मक कार्रवाई करेंगे तथा विधि व्यवस्था का समुचित संधारण सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध ठोस एवं कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यथेष्ट प्रशासनिक सतर्कता, निरोधात्मक एवं सुरक्षा मूलक कार्रवाई की जाएगी। भा०दं०वि की धारा 107/ 113 के अंतर्गत त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि छठ पूजा शांति एवं सौहार्द का पर्व है।इसमें आपसी भाईचारा का मार्ग प्रशस्त होता है।अतःसभी मिल-जुल कर अपने दायित्वों का निर्वाहन करेंगे। निर्वहन करेंगे।
नियंत्रण कक्ष छठ पूजा के अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष 18 नवंबर के अपराह्न 2:00 से 20 नवंबर 2023 के 2:00 बजे अपराह्न तक जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय सीतामढ़ी में दूरभाष संख्या 06226-25 0316,17 ,18, 20 एवं 21 पर जिला आपातकालीन नियंत्रण कक्ष संचालित रहेगा जिसमें रोस्टर के अनुसार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
छठ पूजा के दरमियान सिविल सर्जन यह सुनिश्चित करेंगे कि सदर अस्पताल सीतामढ़ी के साथ-साथ सभी रेफरल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं स्वास्थ्य उप केंद्रों में चिकित्सक एवं कर्मी रोस्टर में 24 घंटे उपस्थित रहेंगे।
उक्त अवधि में सघन वाहन चेकिंग के साथ-साथ मद्द निषेध का पूर्णतया पालन करवाने का निर्देश दिया गया है साथ ही विद्युत विभाग ,अग्निशमन विभाग, तथा खाद्द निरीक्षक को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है।
नदी घाटों एवं तालाबों वाली जल स्रोतों के समीप जहां छठ पूजा का आयोजन होता है वहां उसके आस-पास *पटाखों के बिक्री प्रतिबंधित रहेगा।जिस छठ घाट मार्ग से रेलवे ट्रैक गुजरता है वैसे रेलवे ट्रैक के आसपास विशेष ध्यान संबंधित बीडीओ एवं सीओ देंगे।
नगर आयुक्त एवं सभी नगर निकायों के कार्यपालक अधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत छठ घाटों के साथ -सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
श्री मनीष शर्मा ,अपर समाहर्ता सीतामढ़ी, श्री अमरेंद्र कुमार शाही जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री स्वप्निल जिला परिवहन अधिकारी 5 क्रमशः सीतामढ़ी सदर, पुपरी और बेलसंड अनुमंडल के विधि व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे।
जिले में पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर कुल 272 स्थानों पर 311 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है जिनके साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में सशस्त्र एवं लाठी बल को प्रतिनियुक्त किया गया है। सदर अनुमंडल में 193, पुपरी अनुमंडल में 102 एवं बेलसंड अनुमंडल में 16 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति थाना वार की गई है जबकि पर्याप्त संख्या में गस्ती दंडाधिकारी
भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं।