कंट्रोल रूम से जिले में चल रही निर्वाचन प्रक्रिया की लगातार की गई मॉनीटरिंग
रिपोर्ट धर्मेन्द्र गुप्ता मऊगंज
रीवा एमपी: रीवा और मऊगंज जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों के 2014 मतदान केन्द्रों में प्रात: 7 बजे से मतदान आरंभ हुआ। मतदान के पहले सभी मतदान केन्द्रों में मॉकपोल कराया गया। मतदान के संबंध में सभी आवश्यक सूचनाएं संकलित करने तथा कानून और व्यवस्था की निगरानी के लिए शासकीय इंजीनियरिंग कालेज रीवा में विशेष कंट्रोल रूम बनाया गया। इसका नोडल अधिकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे को बनाया गया था। कंट्रोल रूम में विधानसभावार कम्युनिकेशन दल के अधिकारी और कर्मचारी तैनात रहे। इनके द्वारा प्रत्येक मतदान केन्द्र से आवश्यक सूचनाएं संकलित की गईं। कंट्रोल रूम के साथ ईव्हीएम की मॉनीटरिंग के लिए वेबकास्टिंग सेंटर भी बनाया गया। इसमें जिला प्रबंधक लोकसेवा रविकांत पाण्डेय के नेतृत्व में तैनात दल ने वेबकास्टिंग से मतदान केन्द्रों की मानीटरिंग की। जिले के 1015 मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग की गई। इसी कक्ष में निर्वाचन कार्य में उपयोग किए जा रहे 719 वाहनों की जीपीएस सिस्टम से मॉनीटरिंग की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा विशेष कंट्रोल रूम तथा वेबकास्टिंग कक्ष से जिले भर के मतदान केन्द्रों के संबंध में लगातार निगरानी की गई।
इंजीनियरिंग कालेज में ही विशेष कंट्रोल रूम में वनमण्डलाधिकारी अनुपम शर्मा के नेतृत्व में कम्युनिकेशन दल तैनात किया गया। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए तैनात दल द्वारा मतदान केन्द्रों से लगातार सूचनाएं प्राप्त की गईं। मतदान केन्द्र की व्यवस्था, मतदान के प्रतिशत तथा अन्य सूचनाएं लगातार संकलित की गईं। जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस आशीष दुबे द्वारा इन सूचनाओं का संकलन कराकर इन्हें निर्धारित समय पर निर्वाचन आयोग तथा वरिष्ठ कार्यालयों को प्रेषित किया गया। सूचनाएं प्रेषित करने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई। इनके माध्यम से विधानसभा चुनाव में मतदान से जुड़ी हर जानकारी समय पर उपलब्ध हुई।