रिटर्निंग आफीसरों की सहायता के लिए मास्टर ट्रेनर तैनात
रिपोर्ट आलोक कुमार तिवारी रीवा
रीवा एमपी: .विधानसभा चुनाव में रीवा तथा मऊगंज जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना तीन दिसम्बर को शासकीय इंजीनियरिंग कालेज रीवा में की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने मतगणना कार्य में सहयोग के लिए रिटर्निंग आफीसरों के साथ मास्टर ट्रेनर तैनात किए हैं। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 68 सिरमौर के लिए डॉ सुनील कुमार सोंधिया तथा डॉ नित्यानंद चौधरी एवं विधानसभा क्षेत्र सेमरिया 69 के लिए डॉ सीएम मिश्र एवं डॉ उपेन्द्र पाण्डेय को तैनात किया गया है। विधानसभा क्षेत्र त्योंथर 70 के लिए डॉ दीपेन्द्र तिवारी तथा डॉ रणधीर सिंह एवं विधानसभा क्षेत्र मऊगंज 71 के लिए डॉ विवेक कुमार पटेल तथा डॉ अनवर खान को तैनात किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार विधानसभा क्षेत्र देवतालाब 72 के लिए डॉ रामनिवास पटेल एवं डॉ रजनीश त्रिपाठी तथा विधानसभा क्षेत्र मनगवां 73 के लिए डॉ नागेश त्रिपाठी एवं डॉ रामायण प्रसाद पटेल को तैनात किया गया है। विधानसभा क्षेत्र रीवा 74 के लिए डॉ संजय शंकर मिश्रा तथा डॉ मनीष शुक्ला एवं विधानसभा क्षेत्र गुढ़ के लिए डॉ बीएन सिंह एवं डॉ जयरामदास प्रजापति को मास्टर ट्रेनर के रूप में तैनात किया गया है। मास्टर ट्रेनर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के अनुसार रिटर्निंग आफीसरों को मतगणना संबंधी प्रशिक्षण में सहयोग करेंगे।