पुणे में एसएफए चैम्पियनशिप्स के चौथे दिन एथलेटिक्स और चैस बने आकर्षण केन्द्र
पहले दिन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में तकरीबन 2074 प्रतिभागियों ने 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, लोंग जम्प और मेडले रीले में शानदार क्षमता का प्रदर्शन किया।
चैस में चौथे दिन लगभग 205 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया
पुणे में जल्द होगी शहर के ‘नंबर वन स्कूल इन स्पोर्ट्स’ की घोषणा
पुणे: पुणे में एसएफए चैम्पियनशिप्स के चौथे दिन श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में एथलेटिक्स और चैस की शुरूआत हुई। आज स्टेडियनममें 2074 प्रतिभागियों ने सात खेलों बैडमिंटन, बास्केटबॉल, कबड्डी, कराटे, थ्रोबॉल, एथलेटिक्स और चैस में हिस्सा लिया। विभिन्न खेलों के बीच बास्केटबॉल के कोच फैज़न शेख ने एसएफए चैम्पियनशिप्स के प्रभावों पर विचार प्रस्तुत करते हुए कहा, ‘‘एसएफए ने खेलों के लिए बेहतरीन मंच उपलब्ध कराया है, जो स्कूली छात्रों को अपनी क्षमता प्रदर्शित करने और खेलों में उनकी रूचि विकसित करने का मौका देता है। यह मंच कम उम्र में ही उन्हें अवसर प्रदान करता है तथा राष्ट्रीय, राज्य एवं ज़ोनल स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में उनके विकास के लिए मार्गदर्शन देता है।’’
पांचवे दिन (25 नवम्बर) एसएफए चैम्पियनशिप्स की विशेष पहल रुशी इज़ गोल्ड के तहत खेलों में महिलाओं की उल्लेखनीय क्षमता का जश्न मनाया जाएगा। यह मंच आने वाले कल के चैम्पियनों को सशक्त बनाएगा। खेलों की क्षमता नई उंचाइयों पर पहुंच रही है, कल जिम्नास्टिक्स और वॉलीबॉल की शुरूआत होगी। वहीं चैस के प्रशंसक फाइनल परिणामों के लिए उत्सुकता से इंतज़ार कर रहे हैं।
एसएफए चैम्पियनशिप्स देश भर के युवा एथलीट्स के लिए खेलों को सुलभ बनाने और आज की प्रतिभा को सशक्त बनाकर आने वाले कल के चैम्पियन के रूप में विकसित करने के लिए प्रयासरत है। स्पोर्ट्स फॉर ऑल और वायाकोम 18 ने देश भर के लाखों प्रशंसकों के लिए स्कूल स्पोर्ट्स को सुलभ बनाने के लिए साझेदारी की है। वायाकोम 3 दिसम्बर से जियो सिनेमा, स्पोर्ट्स 18-2 और स्पोर्ट्स 18 खेल चैनलों पर एसएफए चैम्पियनशिप्स 2023-24 के सर्वश्रेष्ठ एक्शन को प्रस्तुत करेगा।