सीतामढ़ी

आज से शुरू होकर 01 दिसम्बर तक चलने वाले सघन मिशन इन्द्र धनुष के तृतीय चरण का शुभारम्भ

आज से शुरू होकर 01 दिसम्बर तक चलने वाले सघन मिशन इन्द्र धनुष के तृतीय चरण का शुभारम्भ

 

रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क न्यूज

सीतामढी बिहार: आज दिनांक 27 नवम्बर से शुरु होकर 01 दिसम्बर तक चलने वाले सघन मिशन इन्द्रधनुष के तृतीय चरण का शुभारम्भ जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा० अनन्त कुमार झा द्वारा किया गया।उक्त मौके पर अमघट्टा रोड स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र मे रैली निकाली गई।मौके पर WHO के जिला पदाधिकारी डा० हरि तेजा युनिसेफ के नवीन कुमार श्रीवास्तव उपस्थित थे।

सघन मिशन इन्द्रधनुष चक्र के दौरान पुरे जिले मे 995 सत्रो पर 12532 (0 से 5 साल के बच्चे ) एवं 2060 ( गर्भवती) के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
यह कार्यक्रम सुनिश्चित करता है कि नियमित टीकाकरण सेवाएं देशभर में छूटे हुए और बचे हुए बच्चों और गर्भवती महिलाओं को मिलें। इस वर्ष, पहली बार यह अभियान देश के सभी जिलों में चलाया जा रहा है और इसमें 5 वर्ष तक के बच्चे भी शामिल हैं।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि इस अभियान का लक्ष्य राष्ट्रीय टीकाकरण अनुसूची के अनुसार सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम (यूआईपी) के तहत प्रदान किए गए सभी टीकों के लिए टीकाकरण कवरेज को बढ़ाना है।

उन्होंने बताया कि मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तीसरे चक्र की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिशा-निर्देश दिये गए हैं। मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम नियमित टीकाकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से काफी महत्वपूर्ण है।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button