मतदाता अनरीक्षण एवं मतदाता जागरूकता को दृष्टिगत रखते हुए एक अहम बैठक का आयोजन विकास भवन के सभागार में आयोजित की गई
रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क न्यूज
इटावा यूपी: अपर जिलाधिकारी पब्लिक जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में मतदाता अनरीक्षण एवं मतदाता जागरूकता को दृष्टिगत रखते हुए एक अहम बैठक का आयोजन विकास भवन के सभागार में आयोजित की गई उक्त बैठक में यूपी जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए बताया कि जनपद के स्नातक स्तर के 105 विद्यालयों को चिन्हित किया गया है जहां पर 18 से 19 वर्ष वह 1920 वर्ष आयु के छात्र-छात्राओं को मतदाता बनाने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2024 को जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है वह सभी मतदाता बनने के योग्य है मतदाता बनने के लिए फार्म 6 में सभी प्रविष्टि अंकित करते हुए संबंधित संस्थान अथवा ब्लू को आवश्यक दस्तावेज के साथ उपलब्ध करा दे। उन्होंने नामित नोडल अधिकारी एवं कालेजों के प्रधानाचार्य को निर्देशित करते हुए कहा कि 18-19/19-20 आयुवर्ग के छात्र/छात्राओं से फार्म-6 प्राप्त किये जाने के लिए जो कार्यवाही की जानी है वो इस प्रकार है कि
दिनांक 30.11.2023 को नोडल अधिकारी अपने से सम्बन्धित कालेज का 10.00 से 02.00 बजे के बीच में भ्रमण किया जायेगा इस दौरान सम्बन्धित कालेज के प्रधानाचार्य पूर्व से ही कालेज के 18-19/19-20 वर्ष के विद्यार्थियों को एक बडे ऑडोटोरियम / हाल में बैठाएगे है। नोडल अधिकारी 18-19/19-20 वर्ष के ऐसे विद्यार्थियों (जिनका वोटर आई०डी० कार्ड नही बना है) को फार्म-6 प्रधानाचार्य के माध्यम से उपलब्ध करायेगें। प्रधानाचार्य कालेज में वितरित कुल फार्म-6 का विवरण एक रजिस्टर में अंकित करेगें। नोडल अधिकारी दिनांक 02.12.2023 एवं 04.12.2023 का पुनः अपने से सम्बन्धित कालेज में जायेगें वहाँ प्रधानाचार्य से विद्यार्थियों द्वारा भरे हुये फार्म-6 प्राप्त करेगें।प्रधानाचार्य अपने कालेज में पात्र विद्यार्थियों को वितरित किये गये फार्म-6 सभी से पूर्ण कराकर फार्म-6 प्राप्त कर नोडल अधिकारी को उपलब्ध करायेगें। सम्बन्धित नोडल अधिकारी विद्यार्थियों से प्राप्त होने वाले फार्म-6 को 04.12.2023 की अपरान्ह 02.00 बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय, कलेक्ट्रेट इटावा में जमा करेगें। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी इस आशय का प्रमाण-पत्र नोडल अधिकारी/प्रधानाचार्य से सयुक्त हस्ताक्षर से प्रमाण-पत्र प्राप्त करेगें कि उनसे सम्बन्धित कालेज में कोई विद्यार्थी 18-19/19-20 वर्ष का मतदाता बनने के लिये फार्म-6 भरने से नही छूटा है।
उन्होंने साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया कि जिस संस्थान से अधिक से अधिक मतदाता बनाए जाएंगे उन्हें जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा साथ ही साथ उसे संस्थान के छात्र व छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा। उक्त अवसर पर समस्त उप जिलाधिकारी ने भी अपने संबंधित क्षेत्र के विद्यालय प्रधानाचार्य को आवश्यक सपोर्ट देने पर सहमति व्यक्ति की साथ ही यह भी अपेक्षा की की अधिक से अधिक फॉर्म पूर्णतया प्रविष्टि अंकित के साथ-साथ संबंधित के अभिभावक का भी मतदाता पहचान पत्र की छाया पृथ्वी सम्मेलन हो जिससे उसके अंकन में त्रुटि होने की संभावना कम रहती है।
उक्त अवसर पर समस्त उप जिला अधिकारी ,नामित नोडल अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक जिला विद्यालय सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य व उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे