मंडल रेल अस्पताल -पुणे के द्वारा गठित चिकित्सा टीम ने चेन्नई – पलिताना भारत गौरव गाड़ी के यात्रियों को आपातकाल चिकित्सा सहायता पहुंचाई
पुणे रेल मंडल अपने यात्रियों, स्टेकहोल्डर्स तथा ग्राहकों को सदैव मूलभूत यात्री सुविधाएं देने तथा किसी आपात स्थिति में मदद करने के लिए सदैव प्रयासरत है I
गाड़ी संख्या 06911 चेन्नई – पलिताना भारत गौरव जिसे धार्मिक यात्रा के लिए चेन्नई स्थित एक निजी संस्था चंद्रप्रभु नया मंदिर द्वारा बुक किया गया था तथा गाड़ी में खान पान व्यवस्था भी उनकी ओर से की गई थी I गाड़ी में 1080 यात्री यात्रा कर रहे थे I
इस गाड़ी के कुछ यात्रियों को पेटदर्द , उल्टी तथा दस्त की शिकायत होने के बारे में मंगलवार दिनांक 28 नवंबर को रात 10.30 बजे पुणे नियंत्रण कार्यालय को संदेश प्राप्त हुआ I मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती इन्दू दुबे को इसकी जानकारी दी गई I स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मंडल रेल अस्पताल – पुणे के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सजीव एन. ने मंडल रेल प्रबंधक महोदया के साथ चर्चा कर स्थिति को संभालने हेतू योजना बनाई I इस दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को तत्काल सूचित किया गया I
डॉ. सजीव एन. के नेतृत्व में रेलवे तथा ससून एवं रूबी हाल अस्पताल के डॉक्टर्स , चिकित्सा सहायकों की तीन टीम तथा वाणिज्य, रेल सुरक्षा बल स्टाफ को भी शामिल करते हुए कुल साठ लोगों की एक टीम को तत्काल तैयार किया गया तथा गाड़ी के पुणे पहुंचने से पहले जरुरी दवाओं, चिकित्सा उपकरणों के साथ पुणे साथ स्टेशन पर तैयार रखा गया I
गाड़ी के रात 11.40 बजे पुणे पहुंचने पर डॉक्टर्स , चिकित्सा सहायकों की तीन टीम ने उल्टी, दस्त के लगभग 100 यात्रियों को प्रोटोकॉल के अनुसार इलेक्ट्राल पाउडर एवं अन्य चिकित्सा उपचार दिए गए तथा इससे कुछ देर में यात्रियों की तबियत सामान्य हो गई I गाड़ी के यात्रियों की तबियत सामान्य हो गई है यह सुनिश्चित हो जाने पर गाड़ी को 00.30 बजे रवाना किया गया और सावधानी की दृष्टी से गाड़ी को कल्याण स्टेशन पर अटेंड करने के बारे में मुंबई रेल मंडल को नियंत्रण संदेश दिया गया I
रेल प्रशासन द्वारा फ़ूड पॉइजनिंग की जांच शुरू की गई है I
मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री नरेश लालवानी ने इस कार्य के लिए पुरस्कार घोषित किया है तथा इसी के साथ मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती इन्दू दुबे ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सजीव एन. के नेतृव में गठित चिकित्सा टीम तथा वाणिज्य, सुरक्षा बल की टीम का आपात स्थिति को अच्छी तरह से संभालने पर बधाई देकर अभिनंदन किया है I