समाचार पत्रों के ऑनलाइन पंजीयन का प्रशिक्षण 8 दिसम्बर को
रिपोर्ट आलोक कुमार तिवारी रीवा
रीवा एमपी: सभी तरह के समाचार पत्रों का पंजीयन भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत कार्यरत समाचार पत्रों के महापंजीयन कार्यालय में किया जाता है। समाचार पत्रों के शीर्षक, आवेदन तथा पंजीयन के लिए कलेक्टर कार्यालय अथवा कलेक्टर द्वारा अधिकृत अपर कलेक्टर अथवा अनुविभागीय दण्डाधिकारी से प्रमाणीकरण कराना होता है। इसके बाद इसकी प्रतियाँ समाचार पत्रों के महापंजीयक कार्यालय में प्रस्तुत की जाती हैं। इस प्रक्रिया में कई माह का समय लगता है। पंजीयन की कार्यवाही को शीघ्र पूरा करने के लिए समाचार पत्रों के ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था की जा रही है। इसका प्रशिक्षण 8 दिसम्बर को शाम 4 से 6 बजे तक कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।