जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में जनपदीय परीक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई
रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क न्यूज
इटावा यूपी: जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में जनपदीय परीक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराई जाए । उन्होंने कहा कि विद्यालयों में खिड़कियां खेत के अगल-बगल नहीं होनी चाहिए अगर किसी भी विद्यालय में पाई जा रही है तो समय रहते उसको तत्काल ठीक कराई जाए एवं विद्यालय में विद्युत, पानी ,इनवर्टर , फर्नीचर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि समस्त परीक्षा केंद्रों पर बालक एवं बालिकाओं के शौचालय अलग-अलग होने चाहिए जिससे कि बालक बालिकाओं को कोई भी समस्या ना हो। उन्होंने कहा कि परीक्षा रूम में पक्की छत अवश्य होनी चाहिए जिससे छात्र-छात्राओं को कोई भी समस्या ना हो साथ ही उन्होंने यह भी अवगत कराया की परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे संचालित किए जाएं। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम एवं प्रिंसिपल रूम दोनों ही अलग-अलग होने चाहिए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा के समय जिम्मेदार लोगों की ही ड्यूटी लगाई जाए जिससे कोई भी समस्या ना आने पाए। उन्होंने कहा कि जनपद में 66 परीक्षा केंद्र निर्धारित हैं जिनकी समय रहते सारी व्यवस्थाएं ठीक करा दी जाए, जिससे परीक्षा के समय कोई भी समस्या उत्पन्न ना हो।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, समस्त उप जिलाधिकारी ,जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राजेश कुमार उपस्थित रहे।