भारत में आज भी लोकतंत्र जिंदा है, द्रविण कुमार चौहान
सैलाना/रतलाम मध्यप्रदेश _ वर्ष 2023 के अंत में हुए आम विधानसभा के चुनाव में भारत के पांच राज्यों में चुनाव संपन्न हुए जिसे बहुत से प्रत्याशी जीते और हरे लेकिन लोकतंत्र की बुनियाद असल में देखने को मिला मध्य प्रदेश के रतलाम जिला के सैलानी विधानसभा में जहां पर मध्य प्रदेश का सबसे अधिक मतदान भी हुआ 90.08% और वहां पर निर्दलीय प्रत्याशी कमलेश्वर डोडियार ने जीत दर्ज की इन्होंने कांग्रेस पार्टी के सिटिंग विधायक हर्ष विजय गहलोत को 4618 वोटो से हराकर मध्य प्रदेश में अपनी पार्टी का खाता भी खोला उनकी पार्टी राजस्थान की पार्टी है जिसका नाम भारत आदिवासी पार्टी है भारत आदिवासी पार्टी मध्य प्रदेश में तीसरी पार्टी बनकर आई है जिससे कमलेश्वर डोडियारा निर्वाचित हुए हैं मध्य प्रदेश में तीसरी पार्टी के एकमात्र विधायक हैं कमलेश्वर डोडियार जी बचपन से ही समाज सेवा के लिए समर्पित रहने वाले आदिवासी महान युवा नेता जिन्होंने सबसे कम संसाधन में चुनाव लड़कर विजई होकर दिखाया है असल में यह जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं और आदिवासी क्षेत्रों में लगातार कार्य कर रहे हैं इनके ऊपर रासुका सहित 15 केस दर्ज है कमलेश डोडियार 2016 में भोपाल नगर निगम में राजस्व निरीक्षक के लिए चयन भी हुए थे लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने के खातिर नौकरी ही नहीं की 2018 में उन्होंने चुनाव लड़ा तब 18000 वोट मिले थे लेकिन फिर भी क्षेत्र में सक्रिय रहे और दुख सुख के साथी बन रहे आदिवासियों की आवाज उठाते रहे उनके माता-पिता मजदूरी करते हैं जिस दिन मतगणना हुई और वह विधायक बने उसे दिन भी उनके माता किसी के यहां मजदूरी कर रहे थे लोगों से चंदा लेकर के चुनाव लड़कर के भारत में इन्होंने लोकतंत्र के बुनियाद को स्थापित करने का काम किया है इस भाग दौड़ की और महंगाई के दौड़ में भाई ने जो करके दिखाया वह सराहनीय है कमलेश्वर डोडियारा जी को उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त करते हैं स्वतंत्र पत्रकार द्रविण कुमार चौहान जिला बहराइच उत्तर प्रदेश भारत