रीवा

जिले में अब तक 14310.60 Ïक्वटल धान की खरीद

जिले में अब तक 14310.60 क्विटल धान की खरीद

रिपोर्ट आलोक कुमार तिवारी रीवा

 रीवा एमपी. किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए जिले भर में गोदाम स्तर पर बनाए गए निर्धारित खरीदी केन्द्रों में एक दिसम्बर से धान का उपार्जन किया जा रहा है। धान का उपार्जन सहकारी समितियों द्वारा किया जा रहा है। जिले में अब तक 200 किसानों से 14 हजार 310.60 क्विटल धान का उपार्जन किया गया है। इसके लिए किसानों को तीन करोड़ 12 लाख 40 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। किसानों को शीघ्र ही उनके बैंक खाते में राशि का भुगतान किया जाएगा। अब तक 6152 किसानों ने उपार्जन के लिए स्लॉट बुक किए हैं। उपार्जित धान खरीदी केन्द्रों से मिलिंग के लिए मिलर्स को दी जा रही है। इसके लिए सभी खरीदी केन्द्रों से निकटवर्ती धान मिलों की मैपिंग की गई है। 

अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि अब तक सेवा सहकारी समिति बदवार में 739 क्विंटल   गुढ़ में 107 क्विंटल, सितलहा में 456 क्विंटल, गंगेव में 1508 क्विंटल, सेमरिया में 359 क्विटल कुम्हरा में 56 क्विंटल , विपणन समिति सेमरिया में 932 क्विंटल, विपणन सहकारी समिति कंजी में 4053 क्विटल, बीड़ा में 344 क्विटल, सहकारी समिति खैरा में 2108 Ïक्वटल, सहकारी समिति हर्दीशंकर में 1059 क्विटल, मड़वा में 1390 क्विटल, बहुरीबांध में 22क्विंटल, सगरा में 132 Ïक्वटल तथा गौरी में 1040 क्विंटल धान की खरीद हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button