जिले में 15816 टन यूरिया तथा 1748 टन डीएपी है उपलब्ध
खाद के अधिक दाम मांगे तो मोबाइल नम्बर पर दें सूचना – उप संचालक कृषि
रिपोर्ट धर्मेन्द्र गुप्ता मऊगंज
रीवा एमपी: . किसानों के लिए खाद की समुचित व्यवस्था की गयी है। रीवा जिले में सहकारी समिति विपणन संघ तथा निजी विक्रेताओं के पास 8 दिसम्बर की स्थिति में 15816 टन यूरिया तथा 1748.70 टन डीएपी खाद उपलब्ध है। इस संबंध में उप संचालक कृषि यूपी बागरी ने बताया कि जिले के किसान खाद की आपूर्ति के लिए चिंतित न हो। खाद की नियमित आपूर्ति जारी है। किसानों को अगले एक सप्ताह जितनी खाद की जरूरत उसी की खरीद करें।
उप संचालक ने बताया कि अब तक किसानों को 14509 टन यूरिया तथा 10173.50 टन डीएपी का वितरण किया जा चुका है। सिंगल तथा डबल लाक से प्रतिदिन खाद वितरित की जा रही है। जिस केन्द्र में अधिक संख्या में किसान खाद लेने पहुंच रहे हैं वहां अधिकारियों की निगरानी में टोकन देकर खाद का वितरण किया जा रहा है। वर्तमान में मार्कफेड, सहकारी समिति तथा निजी विक्रेताओं के पास खाद उपलब्ध है। अब तक जिले में 3198.80 टन एनपीके, 36.45 टन म्यूरेट आफ पोटाश तथा 968.45 टन सिंगल सुपर फास्फेट वितरित की जा चुकी है। डीएपी तथा यूरिया खाद के रैक नियमित रूप से प्राप्त हो रहे हैं।