इटावा

मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत 6 करोड़ इक्यावन लाख अस्सी हजार रुपए राशि लाभार्थियों के खाते जमा करा दी गई है:-जिलाधिकारी अवनीश राय

मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत 6 करोड़ इक्यावन लाख अस्सी हजार रुपए राशि लाभार्थियों के खाते जमा करा दी गई है:-जिलाधिकारी अवनीश राय

रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क न्यूज

इटावा यूपी: जिलाधिकारी अवनीश राय ने अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अन्तर्गत तहसील इटावा के 29, भरथना के 32, चकरनगर के 19, जसवंतनगर के 28, सैफई के 15 तथा तहसील ताखा के 10 कुल 133 लाभार्थियों के खातों में रू0 65180000.00 धनराशि जमा कराई जा चुकी है। इसमे से 04 दावा में श्रीमती प्रियंका पत्नी राजीव कुमार पुत्र होरीलाल नि० मानपुरा सराय चौरी तह० भरथना श्री दीपक सिंह पुत्र श्री बृजराज सिंह नि० ग्राम उग्गरपुर ईकरी तह० चकरनगर श्रीमती शकुन्तला देवी पत्नी श्री भगवानदास नि० ग्राम व तह० चकरनगर तथा श्रीमती रेखा यादव पत्नी स्व० श्री अजीत सिंह पुत्र पुत्तूलाल नि० मड़ैया अजबपुर तह० इटावा के बैंक खाते गलत होने से धनराशि जमा नहीं हो पाई है। इसके लिए सम्बन्धित तहसीलदारों से लाभार्थियों के नये खाते प्राप्त करने को पत्र भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button