स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव के रास्ते में बड़ी बाधाओं में से एक बड़ी बाधा अभ्यर्थियों एवं राजनीतिक दलों द्वारा धन –बल का दुरुपयोग करना
रिपोर्ट विकेश कुमार पुर्वे सीतामढ़ी
स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव के रास्ते में बड़ी बाधाओं में से एक बड़ी बाधा अभ्यर्थियों एवं राजनीतिक दलों द्वारा धन –बल का दुरुपयोग करना है। चुनाव के दौरान कई अभ्यर्थियों एवं राजनीतिक दलों के द्वारा मतदाताओं को तरह-तरह के प्रलोभन दिया जाता हैं तथा कानून द्वारा निर्वाचन व्यय हेतु निर्धारित सीमा से अधिक खर्च किया जाता हैं।
ऐसे निर्वाचन व्यय संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र की पहचान करते हुए उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने, स्पेशल ड्राइव चलाने एवं लगातार छापामारी कर निर्धारित सीमा से अधिक नगदी के परिवहन के साथ लिक्विर, ड्रग्स, नारकोटिक्स ,कीमती धातुओं तथा मुफ्त में बांटने वाले सामग्रियों को जब्त करने के उद्देश्य से निर्वाचन विभाग के निर्देश के आलोक में जिला इंटेलिजेंस कमेटी की बैठक आहूत की गई।उक्त बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में आहूत की गई।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने मद्ध निषेध एवं पुलिस विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि अंतर्राष्ट्रीय एवं अंतर्राजीय सीमा पर ऐसे स्थान को चिन्हित कर, नाका पोस्ट बनाकर 24 x 7 अनुश्रवण करें जहां से अवैध कैश ,लिकर ड्रग्स, नारकोटिक्स फेक करंसी, फॉरेन करेंसी नोट आदि का आवागमन संभावित है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव के मद्देनजर उक्त कार्य करते हुए पाए गए व्यक्तियों और संस्थाओं के प्रति विधि सम्मत सख्त कार्रवाई विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से की जाएगी।कहा कि स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव के रास्ते में बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।*
उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी लोकसभा आम निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए अवैध कैश ,ड्रग लिक्विर ,नारकोटिक्स आदि केआवागमन पर नजर रखने के लिए यह आवश्यक है कि बॉर्डर एरिया पर विशेष नजर रखी जाए।सटे हुए जिलों के साथ नियमित बैठक कर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
बैठक में सभी बैंकों को यह निर्देश दिया गया कि *चुनाव से थोड़ा पहले अथवा चुनाव के दौरान यदि किसी खाता से छोटी-छोटी मात्रा में बड़ी संख्या में ऑनलाइन माध्यम से राशि का संदेहात्मक अंतरण हो रहा है तो इसकी सूचना जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दी जाए।यदि किसी खाता से असामान्य एवं बड़ी राशि की निकासी अथवा ट्रांजैक्शन हो रहा है तो इसको भी चिन्हित करते हुए अग्रेतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
बैठक में अंतर्राष्ट्रीय/ अंतर्राजीय सीमा से लगे निर्वाचन क्षेत्र में जब्ती का इतिहास या पिछले चुनाव के दौरान घटित घटना,जब्ती का विवरण, व्यय संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र इत्यादि के बारे में विहित प्रपत्र में सभी एजेंसियां शीघ्र ही अपना प्रतिवेदन समर्पित करें।
निर्देश दिया गया कि *जिला इंटेलिजेंस कमेटी आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त जिला अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय अंतर राज्य सीमा पर एवं विधानसभा वार चिन्हित संवेदनशील स्थलों पर अवैध कैश, लिकर, ड्रग्स, नारकोटिक्स, फेक करेंसी, फॉरेन करेंसी नोट आदि के आवागमन की संभावना पर आपसी समन्वय करेंगे एवं अधीनस्थ एजेंसियों/ कार्यालयों को सक्रिय करते हुए इस पर पूर्णतः अंकुश लगाने एवं सम्यक कार्रवाई हेतु रणनीति तैयार कर इसका क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएंगे*।
बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व मनीष शर्मा, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार धनंजय, एडिशनल एसपी सीतामढ़ी, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पुपरी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी कमल सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी स्वप्निल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी उपेंद्र पंडित, डीसीएलआर सदर ,एसएसबी के पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस कमेटी,जिला निर्वाचन पदाधिकारी– सह– जिला पदाधिकारी, सीतामढ़ी –अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक सीतामढ़ी,– सदस्य
कमांडेंट, 20वीं बटालियन एसएसबी सीतामढ़ी– सदस्य
कमांडेंट ,51वीं बटालियन एसएसबी, सीतामढ़ी– सदस्य
सभी अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढ़ी, सभी अनुमंडल पुलिस अधिकारी सीतामढ़ी, जिला परिवहन पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक ,राज्य कर संयुक्त आयुक्त, एलडीएम सीतामढ़ी, निरीक्षक आयकर विभाग सीतामढ़ी सभी सदस्य