बेंगलुरु मंडल पर ट्रैफिक ब्लॉक के चलते कुछ गाडियां प्रभावित
पुणे: दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलुरु मंडल के साई पी निलयम – बसमपल्ले स्टेशनों के बीच रेलवे किमी 21/552-786 पर स्थित टनल ब्रिज संख्या 65A के नजदीक दिनांक 08.12.2023 से 08.02.2024 कुल 63 दिन तक ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक लेकर अनलाइन पोर्शन के रिहैबिलिटेशन हेतु रॉक बोल्टिंग, ड्रेनेज मैश, ग्राउटिंग आदि विभिन्न कार्य किए जाएंगे इस कारण कुछ गाडियां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी जिनका विवरण निम्नानुसार है I
दिनांक 08.02.2024 तक बेंगलुरु से रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 11302 बेंगलुरु – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई उद्यान एक्स्प्रेस परिवर्तित मार्ग पेनुकोंडा – नागसमुद्रम- धर्मावरम होकर चलेगी इस कारण साई पी निलयम स्टेशन पर नहीं जाएगी I
दिनांक 23,30 दिसंबर 2023 तथा दिनांक 6,13,20,27 जनवरी एवं 03फरवरी 2024 को तिरुवनंतपुरम से प्रति शनिवार को रवाना होनेवाली साप्ताहिक गाड़ी संख्या 16332 तिरुवनंतपुरम – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग तिरुपति – जोलारपेट्टे – रेनिगुंटा – गुंतकल होकर चलेगी इस कारण बंगारपेट, कृष्णराजपुरम, हिंदूपुर , धर्मावरम तथा अनंतपुर स्टेशन पर नहीं जाएगी I
दिनांक 08.02.2024 तक कोयंबटूर से रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 11014 कोयंबटूर – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्स्प्रेस परिवर्तित मार्ग सालेम – जोलारपेट्टे- रेनिगुंटा- गुंतकल होकर चलेगी इस कारण धर्मापुरी , होसुर , बेंगलुरु कैंट, बेंगलुरु , गौरीबिदनौर , हिंदुपुर , साई पी निलयम , धर्मावरम तथा अनंतपुर स्टेशन पर नहीं जाएगी I
दिनांक 07.02.2024 तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 11301 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई – बेंगलुरु उद्यान एक्स्प्रेस परिवर्तित मार्ग धर्मावरम -नागसमुद्रम- पेनुकोंडा होकर चलेगी इस कारण साई पी निलयम स्टेशन पर नहीं जाएगी I
दिनांक 17,24, 31 दिसंबर 2023 तथा दिनांक 7,14,21,28 जनवरी एवं 04 फरवरी 2024 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से प्रति रविवार को रवाना होनेवाली साप्ताहिक गाड़ी संख्या 16331 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई – तिरुअनंतपुरम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग धर्मावरम- काटपाडी- जोलारपेट्टे – तिरुपति होकर चलेगी इस कारण हिंदूपुर, कृष्णराजपुरम तथा बंगारपेट स्टेशन पर नहीं जाएगी I
दिनांक 07.02.2024 तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 11013 – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्स्प्रेस -कोयंबटूर परिवर्तित मार्ग गुंतकल-रेनिगुंठा- जोलारपेट्टे -सेलम होकर चलेगी इस कारण अनंतपुर,धर्मावरम, साई पी निलयम,हिंदुपुर, गौरीबिदनौर,बेंगलुरु कैंट, बेंगलुरु, होसुर तथा धर्मापुरी स्टेशन पर नहीं जाएगी I
दिनांक 24, 31 दिसंबर 2023 तथा दिनांक 7,14, 21 तथा 28 जनवरी 2024 को बेंगलुरु से प्रति रविवार को रवाना होनेवाली साप्ताहिक गाड़ी संख्या 16534 बेंगलुरु -जोधपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग यशवंतपुर – आर्सिकेरे – हुबली होकर चलेगी इस कारण हिंदूपुर, धर्मावरम, अनंतपुर, गुंतकल, बेल्लारी, होसपेट, कोप्पल तथा गदग स्टेशन पर नहीं जाएगी I
दिनांक 22, 29 दिसंबर 2023 तथा दिनांक 5,12, 19 तथा 26 जनवरी 2024 को बेंगलुरु से प्रति शुक्रवार को रवाना होनेवाली साप्ताहिक गाड़ी संख्या 16532 बेंगलुरु – अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग यशवंतपुर – आर्सिकेरे – हुबली होकर चलेगी इस कारण हिंदूपुर, धर्मावरम, अनंतपुर, गुंतकल, बेल्लारी, होसपेट, कोप्पल तथा गदग स्टेशन पर नहीं जाएगी I
दिनांक 22, 29 दिसंबर 2023 तथा दिनांक 5,12,19 एवं 26 जनवरी 2024 को कोयंबटूर से प्रति शुक्रवार को रवाना होनेवाली साप्ताहिक गाड़ी संख्या 16614 कोयंबटूर – राजकोट एक्स्प्रेस परिवर्तित मार्ग सेलम- तिरुपति- -जोलारपेट्टे – रेनिगुंटा तथा गुंतकल होकर चलेगी इस कारण बंगारपेट, कृष्णराजपुरम, हिंदूपुर, धर्मावरम, अनंतपूर तथा गुत्ती स्टेशन पर नहीं जाएगी I
दिनांक 17, 24, 31 दिसंबर 2023 तथा दिनांक 7,14,21 एवं 28 जनवरी 2024 को तुतिकोरिन से प्रति रविवार को रवाना होनेवाली साप्ताहिक गाड़ी संख्या 19567 तुतिकोरिन – ओखा एक्स्प्रेस परिवर्तित मार्ग सेलम -जोलारपेट्टे – रेनिगुंठा – गुंतकल होकर चलेगी इस कारण बंगारपेट , कृष्णराजपुरम, येलहंका, हिंदूपुर, धर्मावरम, तथा अनंतपूर स्टेशन पर नहीं जाएगी I
दिनांक 18, 25 दिसंबर 2023 तथा दिनांक 01,08,15,22 एवं 29 जनवरी 2024 को अजमेर से प्रति सोमवार को रवाना होनेवाली साप्ताहिक गाड़ी संख्या 16531 अजमेर – बेंगलुरु एक्स्प्रेस परिवर्तित मार्ग हुबली – आर्सिकेरे – यशवंतपुर होकर चलेगी इस कारण गदग, कोप्पल, होसपेट, बेल्लारी, गुंतकल, अनंतपूर, धर्मावरम तथा हिंदूपुर स्टेशन पर नहीं जाएगी I
दिनांक 20, 27 दिसंबर 2023 तथा दिनांक 03,10,17,24 एवं 31 जनवरी 2024 को जोधपुर से प्रति बुधवार को रवाना होनेवाली साप्ताहिक गाड़ी संख्या 16533 जोधपुर- बेंगलुरु एक्स्प्रेस परिवर्तित मार्ग हुबली -आर्सिकेरे – यशवंतपुर होकर चलेगी इस कारण गदग, कोप्पल, होसपेट, बेल्लारी, गुंतकल, अनंतपूर, धर्मावरम तथा हिंदूपुर स्टेशन पर नहीं जाएगी I
दिनांक 17, 24 तथा 31 दिसंबर 2023 एवं दिनांक 7,14,21 एवं 28 जनवरी 2024 को राजकोट से प्रति रविवार को रवाना होनेवाली साप्ताहिक गाड़ी संख्या 16613 राजकोट- कोयंबटूर एक्स्प्रेस परिवर्तित मार्ग गुंतकल- रेनिगुंटा – जोलारपेट्टे -तिरुपति -सालेम होकर चलेगी इस कारण गुत्ती, अनंतपूर, धर्मावरम, हिंदूपुर, कृष्णराजपुरम तथा बंगारपेट स्टेशन पर नहीं जाएगी I
दिनांक 22, 29 दिसंबर 2023 तथा दिनांक 05,12,19 एवं 26 जनवरी 2024 को ओखा से प्रति शुक्रवार को रवाना होनेवाली साप्ताहिक गाड़ी संख्या 19568 ओखा- तिरुनेलवेल्ली एक्स्प्रेस परिवर्तित मार्ग गुंतकल- रेनिगुंठा -जोलारपेट्टे- सेलम होकर चलेगी इस कारण अनंतपूर,धर्मावरम, हिंदूपुर, येलहंका, कृष्णराजपुरम तथा बंगारपेट स्टेशन पर नहीं जाएगी I इसकी जानकारी पुणे विभाग, मध्य रेल, पुणे मंडल द्वारा जारी की गई