राष्ट्रीय मार्ग खण्ड, लो०नि०वि०, इटावा द्वारा अवगत कराया गया है कि रा०मा०सं०-92 (719) (बेबर-इटावा-ग्वालियर) मार्ग के किमी०78 में स्थित चम्बल सेतु की भार वाहन क्षमता की तकनीकी जांच कराये जाने हेतु अनुरोध किया गया
रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क न्यूज
इटावा यूपी: – जिला मजिस्ट्रट अवनीश राय ने बताया कि अधिशासी अभियन्ता, राष्ट्रीय मार्ग खण्ड, लो०नि०वि०, इटावा द्वारा अवगत कराया गया है कि रा०मा०सं०-92 (719) (बेबर-इटावा-ग्वालियर) मार्ग के किमी०78 में स्थित चम्बल सेतु की भार वाहन क्षमता की तकनीकी जांच कराये जाने हेतु अनुरोध किया गया है, जिसके अन्तर्गत सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, आई०आई०टी०, कानपुर द्वारा उक्त पुल के भार वहन क्षमता की जांच दिनांक 22 दिसम्बर, 2023 प्रातः 7.00 बजे से दिनांक 23 दिसम्बर, 2023 प्रातः 7.00 बजे तक निर्धारित है। उक्त कार्य हेतु एक दिवस के लिए सेतु से सभी प्रकार के भारी एवं हल्के वाहनों तथा पथयात्रियों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित कराये जाने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि एक दिवस के लिए उक्त सेतु से सभी प्रकार के भारी एवं हल्के वाहनों तथा पथयात्रियों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित किया है। उक्त जाँच कार्य समाप्त होने के पश्चात यह आदेश स्वतः निरस्त समझा जायेगा।
उन्होंने बताया कि उक्त अवधि में जनपद भिण्ड की ओर जाने वाले भारी वाहन जालौन अथवा शिकोहाबाद होते हुए भिण्ड जायेंगे तथा जनपद भिण्ड से आगरा/कानपुर की ओर आने वाले भारी वाहन शिकोहाबाद अथवा जालौन होते हुए आयेंगे। मार्ग पर हल्के वाहनों के प्रवेश को भी प्रतिबन्धित किए जाने की स्थिति में जनपद भिण्ड की ओर जाने वाले हल्के वाहन जालौन अथवा शिकोहाबाद होते हुए भिण्ड जायेंगे या उदी चौराहा से चकरनगर-सहसों-फूफ होते हुए भिण्ड जायेंगे तथा जनपद भिण्ड से आगरा/कानपुर की ओर आने वाले हल्के वाहन शिकोहाबाद अथवा जालौन होते हुए आयेंगे या फूफ-सहसों-चकरनगर से उदी चौराहा होते हुए इटावा आयेंगे।