प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए लगाए जा रहे शिविर
रिपोर्ट आलोक कुमार तिवारी रीवा
रीवा एमपी:. रीवा जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दो लाख 52 हजार 943 किसानों को मिल रहा है। इन किसानों को तीन समान किश्तों में कुल 6 हजार रुपए की राशि हर साल प्राप्त हो रही है। इसके अलावा कई किसानों के आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज हुए हैं। इनमें बैंक खाते, ई केवाईसी तथा अन्य कठिनाई के कारण राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है। इन कठिनाईयों को दूर करने के लिए जिले में 6 दिसम्बर से 15 जनवरी तक शिविर लगाए जा रहे हैं। इस संबंध में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्राम स्तर पर शिविर लगाकर तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के किसानों की कठिनाईयाँ दूर की जा रही हैं। उनके आधार संख्या से जुड़े बैंक खाते, डीबीटी तथा ई केवाईसी की जानकारी प्राप्त करके ऑनलाइन सुधार किया जा रहा है। जिन किसानों को आवेदन के बाद भी योजना से राशि प्राप्त नहीं हुई है वे कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से बायोमेट्रिक के आधार पर अथवा पीएम किसान पोर्टल में दर्ज किए गए मोबाइल नम्बर पर ओटीपी के माध्यम से ई केवाईसी करा सकते हैं। बैंक खाते में आधार सीडिंग के लिए किसान अपनी आधार संख्या की फोटोकापी तथा बैंक पासबुक की फोटोकापी के साथ संबंधित बैंक शाखा में संपर्क करके आधार सीडिंग कराएं। पोस्ट आफिस में भी किसान आधार पर आधारित खाता खोलकर योजना का लाभ ले सकते हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित शिविरों में भी बैंकर्स द्वारा आधार सीडिंग का कार्य किया जा रहा है।