कैफियत एक्सप्रेस से धुंआ उठा, सूचना पर पहुंचे अधिकारी
रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क न्यूज
इटावा यूपी: आजमगढ़ से आ रही 12225 कैफियत एक्सप्रेस के पीछे S-7कोच में धुआं निकलने के कारण आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद रेलवे अधिकारी, दमकल विभाग और पुलिस ने बलरई रेल्वे स्टेशन पर ट्रेन की जांच की। लेकिन पहियों पर लगे डिस्क घिसने से धुआं निकलने का मामला सामने आया। जिसके बाद रेलवे दमकल और पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
शनिवार की अलख सुबह करीब पौने पाँच बजे बलरई रेलवे स्टेशन को सूचना प्राप्त हुई जिसमें बताया गया कि आजमगढ़ से दिल्ली को जाने वाली कैफियत (12225) में आग लगी है। स्टेशन से ऑन ड्यूटी स्टाफ ने स्थानीय दमकल विभाग, पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी को सूचना देकर तुरंत ही मौके पर बुला लिया। सूचना मिलते ही सभी विभागों के अधिकारी सुरक्षा किट के साथ बलरई रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। ट्रेन को बलरई स्टेशन पर में रोक लिया गया था। जहां ट्रेन के पिछे की तरफ S7 कोच से धुँआ निकलने की सूचना पर बोगी की जांच की तो पहिए के डिस्क में खराबी पाई गई। जिसकी मरम्मत कर ट्रेन को आगे लगभग एक घंटे बाद पाँच बजकरचालीस मिनट पर आगे के लिए रवाना किया गया।
ट्रेन के ब्रेकों में से धुआं उठते देख मचा हड़कंप
आजमगढ़ से दिल्ली जाने वाली कैफियत एक्सप्रेस जैसे ही जसवन्तनगर रेलवे स्टेशन से गुजरी तो ट्रेन में अफरा तफरी मच गई बलरई रेल्वे स्टेशन के पहले पहुंची। तभी किसी ने ट्रेन की चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी। चेन पुलिंग होते ही ट्रेन स्टेशन से पहले खड़ी हो गई और ट्रेन के S7 कोच के ब्रेकों में से धुआं उठते देख ट्रेन में सवार यात्रियों को लगा कि ट्रेन में आग लग गई है। आग लगने की सूचना फैलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई।
घटना की सूचना पाकर अधिकारी मौक पर पहुंचे
बता दें कोहरे के चलते यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रेन से उतर कर इधर उधर से भागने लगे। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी सीओ अतुल प्रधान बलरई और जसवन्तनगर थाने के साथ जीआरपी के अलावा कई थानों के फोर्स के साथ साथ फायर बिग्रेड की पांच से छह छोटी बड़ी गाड़िया मौके पर पहुंची और बमुश्किल कैफियत एक्सप्रेस के S-7कोच की ब्रेक बाइंडिंग ठीक करने के बाद ऐतिहात के तौर पर कोच को खाली कराने के बाद ट्रेन को दिल्ली के लिए आगे भेजा गया।
बताया जा रहा है कि करीब एक घंटे तक ट्रेन बलरई रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। इस दौरान यात्रियों में चीख पुकार मची रही। हालांकि सभी यात्री सकुशल बताए गए हैं.