होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेन्ट में किया प्रवेश!
रेवोल्यूशनरी ‘एक्टिवा ईः’ और ‘क्यूसी1’ के साथ अपने सपनों को करें साकार
पुणे : होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने आज इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेन्ट में ‘एक्टिवा ईः’ और ‘क्यूसी1’ की पेशकश के साथ मोबिलिटी के नए दौर की शुरूआत की है। क्यूसी1 के साथ, प्रतिष्ठित एक्टिवा ब्राण्ड का नए इलेक्ट्रिक अवतार में अनावरण भारत में स्थायी परिवहन के लिए ब्राण्ड की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। एचएमएसआई के पहले ईवी का उद्घाटन बैंगलुरू, कर्नाटक में हुआ। इसकी बुकिंग्स 1 जनवरी 2025 से शुरू होंगी तथा फरवरी 2025 से डिलीवरी की शुरूआत भी कर दी जाएगी।
भारतीय बाज़ार में होण्डा के पहले इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करते हुए श्री सुत्सुमु ओतानी, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘आज का दिन बेहद खास है कि क्योंकि एचएमएसआई ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्पेस में प्रवेश किया है। एक्टिवा ईः और क्यूसी1 की शुरूआत भारत में स्थायी परिवहन के लिए हमारी प्रतिबद्धता में महत्वपूर्ण कदम है। यह 2050 तक कार्बन न्यूट्रेलिटी को साकार करने के लिए होण्डा के विश्वस्तरीय ‘ट्रिपल एक्शन टू ज़ीरो’ अवधारणा के अनुरूप है, जो तीन क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रित करती हैः कार्बन न्यूट्रेलिटी, स्वच्छ ऊर्जा और संसाधनों का सर्कुलेशन। अब हमारी ईवी योजनाएं निष्पादन के चरण तक पहुंच गई है, ऐसे में एचएमएसआई भारत के सर्वश्रेष्ठ ईवी सिस्टम्स में से एक के निर्माण के लिए प्रयासरत है। यह इलेक्ट्रिफिकेशन की होण्डा की यात्रा में उल्लेखनीय पल है और हर कदम के साथ हम समाज की बदलती ज़रूरतों को पूरा करते हुए अधिक सुरक्षित एवं अधिक स्थायी भविष्य के निर्माण पर ध्यान केन्द्रित करते रहेंगे।’’
इस अनावरण पर बात करते हुए श्री योगेश माथुर, डायरेक्टर, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हम एक नहीं बल्कि दो नए इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ भारत के ईवी मार्केट में प्रवेश कर रहे हैं, यह स्वच्छ परिवहन समाधानों के साथ स्थायित्व की हमारी यात्रा में उल्लेखनीय उपलब्धि है। विश्वस्तरीय निर्देशों को ध्यान में रखते हुए हम आपके सपनों को साकार करने के लिए दो नए दोपहिया वाहन लेकर आए हैं। एक्टिवा ईः की स्वैपेबल बैटरी टेक्नोलॉजी एवं क्यूसी1 का फिक्स्ड बैटरी सेट-अप और उद्योग जगत में अग्रणी स्वामित्व के सहज अनुभव के साथ, हम उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरे उतरने के लिए प्रयासरत हैं। इसके अलावा हमारे टेकनिशियनों एवं वाहन की सर्वोच्च सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए हम उद्योग जगत में पहली बार इंसुलेटेड टूल्स लेकर आए हैं, जिन्हें खासतौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों की सर्विसिंग के लिए डिज़ाइन किया गया है। तो आइए एक साथ मिलकर स्वच्छ भविष्य की राईड के लिए तैयार हो जाएं।’’
होण्डा एक्टिवा ईः आसानी से स्वैप करें, आसान राईड का लुत्फ़ उठाएं
यूथफुल डिज़ाइन और प्रतिष्ठित धरोहर का संयोजन
नई एक्टिवा ईः, ब्राण्ड की प्रतिष्ठित विरासत को बरक़रार रखते हुए, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दुनिया में उल्लेखनीय कदम है। एक्टिवा ईः का डिज़ाइन, उपभोक्ताओं की पसंदीदा एक्टिवा सिलहूट और आधुनिक अवयवों का संयोजन है, जो परम्परा और इनोवेशन के साथ परिचित लुक को नया अवतार देता है। ऑल-एलईडी हैडलाईट और टेल लैम्प एवं स्माइलिंग डीआरएल के साथ एक्टिवा ईः स्टाइल के साथ सड़क को जगमगा देती है तथा अपने स्लीक एवं आकर्षक लुक के साथ बोल्ड एवं बेहतरीन दिखती है।
प्रीमियम फ्लुडिक डिज़ाइन के साथ कई एलीमेन्ट्स इसे रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए व्यवहारिक बनाते हैं जैसे ड्यूल टोन सीट, 12-इंच डायमण्ड कट एलॉय व्हील्स, फ्लैट फुटबोर्ड और मजबूत ग्रैबरेल। दो वेरिएन्ट्स