इटावा पुलिस कारागार अभिरक्षा से पलायन करने वाले बन्दी को मात्र 36 घण्टे में इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क न्यूज
इटावा यूपी अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही में घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 23.12.23 जिला कारागार इटावा में निरुद्ध विचाराधीन बन्दी अजय पुत्र दीवान सिंह निवासी जरियापुर थाना बिधुना जिला औरेया द्वारा जिला कारागार इटावा से पलायन की घटना कारित की गयी थी । उक्त बन्दी मु०अ०सं० 236/21 धारा 363,366 भादवि थाना एरवाकटरा जनपद औरेया के अन्तर्गत जिला कारागार इटावा में निरुद्ध हुआ था । जेलर जिला कारागार इटावा की तहरीर के आधार पर उक्त पलायन की घटना में लापरवाही करने वाले जेलवार्डर बगिला कमान एवं बन्दी के विरुद्ध थाना सिविल लाइन पर मु०अ०सं०283/23 धारा 223/224 भादवि पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण जनपद मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं जिला कारागार इटावा से पलायन की घटना कारित करने वाले बन्दी की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा एसओजी/सर्विलान्स टीम एवं थाना सिविल लाइन से 03 पुलिस टीमों का गठन किया गया था । इसी के क्रम में आज दिनांक 25.12.2023 को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा इलैक्ट्रोनिक एवं मैनुअल साक्ष्य संकलित कर जनपद अलीगढ बस स्टैण्ड से उक्त बन्दी अजय पुत्र दीवान सिंह को समय 06.00 बजे गिरफ्तार कर लिया गया तथा पलायन की घटना में लापरवाही करने वाले जेलवार्डर बगिला कमान को जेल परिसर से समय 13.10 बजे गिरफ्तार किया गया ।
उक्त अभियोग की विवेचना से बन्दी रक्षक के द्वारा बन्दी के पलायन करने में साशय सहयोग किया गया जिसके आधार मुकदमा उपरोक्त में धारा 221 भादवि की बढोत्तरी की गयी है ।
गिरफ्तार अभियुक्त अजय पुत्र दीवान सिंह निवासी जरियापुर थाना बिधुना जिला औरेया द्वारा जिला कारागार इटावा ।श्रीकान्त अवस्थी जेल वार्डर बगिया कमान प्रभारी जिला कारागार इटावा ।
पुलिस टीम प्रथम निरीक्षक श्री तारीक खान प्रभारी एसओजी, उ०नि० श्री समित चौधरी प्रभारी सर्विलान्स मय टीम ।
द्वितीय टीम निरीक्षक यशवंत सिंह प्रभारी थाना सिविल लाइन, व०उ०नि० तेज सिंह, उ०नि० रामप्रताप मय टीम ।
उक्त सरहानीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 25,000/- रुपये से पुरुस्कृत किया गया है ।