
समाज एवं संगठन के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर गंगाराम गुर्जर राष्ट्रीय स्तर पर हुए सम्मानित
धौलपुर: अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा का हनुमान जयंती के अवसर पर फरीदाबाद, हरियाणा में समाज के विभिन्न विभूतियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पत्रकार ,डॉक्टर, गायक, वकील एवं समाज में उत्कृष्ट कार्य देने वाले समाजसेवियों का भव्य सम्मान किया गया।
इसी क्रम में धौलपुर के गंगाराम गुर्जर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा का समाज एवं संगठन के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुए सम्मान समारोह में स्मृति चिन्ह देकर व साफा पहनाकर भव्य सम्मान किया गया।
अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग गुर्जर ने बताया कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गंगाराम गुर्जर के द्वारा समय-समय पर समाज एवं संगठन के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य किए जाते रहे हैं, ये अपनी पूर्ण कर्तव्यनिष्ठता एवं ईमानदारी के साथ समाज एवं संगठन को मजबूत करने के लिए हमेशा तत्परता के साथ तैयार रहते हैं ये संगठन के लिए एक कर्मठ योद्धा हैं।
अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गंगाराम गुर्जर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग गुर्जर को धन्यवाद देते हुए कहा कि अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग गुर्जर के द्वारा जो यहां 19 स्टेट के गुर्जर समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति जिनमें पत्रकार, शिक्षक, डाक्टर, समाजसेवी,गायक,बकील , प्रमुख व्यवसायी, उद्योगपति, खिलाड़ी इत्यादि का जो सम्मान समारोह आयोजित किया गया है एवं यहां समाज के विकास हेतु विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई है जिससे समाज में एक नई चेतना का विकास होगा, येसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होते रहने चाहिए। गंगाराम गुर्जर ने ये भी कहा कि कहा कि शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो पीएगा वो दहाड़ेगा,अर्थात अपने अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा हेतु प्रेरित करें जिससे वो अपने जीवन के साथ साथ अपने परिवार का जीवन उज्जवल कर सकें।
यहां देश के कोने-कोने से आए वक्ताओं ने समाज के विकास हेतु विभिन्न प्रमुख बिन्दुओं पर चर्चा की जिसमें शिक्षा, रोजगार, खिलाड़ी, इतिहास इत्यादि बिन्दु शामिल रहे।
यहां मुकेश गुर्जर जिला भिन्ड, दिनेश गुर्जर सरपंच रंचोली, कल्ली विधुडी, कृपाल सिंह गुर्जर, सन्तोष गुर्जर रिछोहा, शैलेन्द्र गुर्जर बाह, विनोद गुर्जर सिहोली सहित समाज के हजारों प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।