पंचायत उप निर्वाचन– 2023 के निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारियां की गई मुकम्मल।
सभी पदाधिकारी को दिए गए आवश्यक निर्देश। दायित्व के निर्वहन में किसी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही पर तय की जाएगी जिम्मेदारी
रिपोर्ट विकेश कुमार पुर्वे सीतामढ़ी
सीतामढ़ी जिला अंतर्गत डुमरा ,परिहार, बथनाहा, पुपरी सुरसंड एवं परसौनी प्रखंडों में पंचायत उप निर्वाचन– 2023 का मतदान 28 दिसंबर को पूर्वाहन 07 बजे से अपराह्न 05 बजे तक निर्धारित है। शांतिपूर्ण स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान निर्वाचन के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारियां मुकम्मल की जा चुकी है। विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
नियंत्रण कक्ष निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तथा प्रभावकारी ढंग से निर्वाचन करने तथा सुचारू पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण के उद्देश्य से समाहरणालय सीतामढ़ी स्थित विमर्श कक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसमें पाली वार अधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष तीन पालियों में दूरभाष संख्या 06226–250317,250318,250320,250321 पर संचालित रहेगा।
शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए उन्हें नियंत्रित करने के लिए अंतर जिला एवं अंतः जिला चेक पोस्ट स्थापित करते हुए बॉर्डर सीलिंग का निर्देश दिया गया है। चेक पॉइंट के लिए निर्धारित किए गए स्थान पर ड्रॉप गेट की व्यवस्था की जाएगी। संबंधित थानाध्यक्ष का दायित्व होगा कि निर्वाचन के एक दिन पूर्व से ही मतदान की समाप्ति तक आने-जाने वाले प्रत्येक वाहन की जांच करते हुए अवैध वाहन के परिचालन पर पूर्ण रोक लगाएंगे और अवैध वाहनों को जप्त करने की कार्रवाई करेंगे।
असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश देने के साथ अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। चेक पॉइंट स्थल पर प्रभावकारी जांच के लिए संबंधित सीओ एवं थाना अध्यक्ष संयुक्त रूप से जिम्मेदार होंगे।
स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के मद्देनजर जोनल दंडाधिकारी–01, जोनल दंडाधिकारी–02, वरीय प्रभारी दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों की भूमिका तय कर दी गई है। पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी एसडीओ एवं एसडीपीओ अपने-अपने अनुमंडल में विधि व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे। साथ ही संपूर्ण जिला के मतदान के अवसर पर वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता , राजस्व एवं अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय रहेंगे। मतगणना 30 दिसंबर को होगा।