सीतामढ़ी के बनचौरी में घुप्प अंधेरे के बीच कैसे पढ़ रहे बच्चें, के के पाठक ने लगाई फटकार
रिपोर्ट पुरुषोत्तम कुमार महतो
सीतामढ़ी डुमरा प्रखंड के बनचौरी में बने मॉडल स्कूल में सुविधाओं का टोटा है. स्कूल में कमरों की कमी है. बनचौरी सरकारी स्कूल के एक कमरे खंडर घोषित होने के बाद गिराए जाने का आदेश आ गया है। बिजली कट से पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. स्कूल जिला में पढ़ाई, कल्चरल एक्टिविटी में नम्बर एक पर है. नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षकों और शिक्षण को आधुनिक रूप दिया जा रहा है। सरकार के तमाम प्रयास विद्यालयों में दम तोड़ते दिख रहे हैं। शुक्रवार को के के पाठक ने सीतामढ़ी, शिवहर के विद्यालयों में पड़ताल किया। जिसमें हालात चौकाने वाले दिखाई दिए। लेकिन स्कूल के खेल मैदान के हालात बहुत खराब है. खेल मैदान में गोभी रोप दिया गया है।मगर विभाग का सुविधाओं की तरफ अभी तक कोई ध्यान नहीं था। अब एक कमरा बनाए जाने का निर्देश आ गया है।
केके पाठक ने सीतामढ़ी ओरियंटल स्कूल और बनचौरी स्कूल का भी औचक निरीक्षण किया। बनचौरी हेडमास्टर सत्यनारायण राय ने पौधा देकर मुख्य सचिव के के पाठक को भव्य स्वागत किये। बनचौरी स्कूल के बच्चे घुप्प के स्कूल में पढ़ते पाये गये। हेडमास्टर को के के पाठक ने बल्ब जल्द से जल्द लगाये जाने के लिए निर्देश दिए। मौके पर उपस्थित रहे शिक्षक रामाशंकर कुमार,रमेश कुमार, रंजीत कुमार,निल मणि मिश्रा, मनोरंजन प्रसाद। वहां से निकलने के बाद रास्ते में खड़का मध्य विद्यालय के तीन शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है ।वहां से शिवहर के लिए निकल गये।
रास्ते में धनकौल मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया। वहां भी प्रधानाध्यापक बिना सूचना के विद्यालय से गायब थे। जांच के दौरान गायब पाए जाने के कारण केके पाठक ने हेडमास्टर के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी।
केके पाठक ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप सब अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभाएंगे। BPSC+2 शिक्षक रामाशंकर कुमार ने कहा मॉडल स्कूल में बेहतर शिक्षा दी जाती है. जिसके चलते छात्रों की कोई कमी नहीं है. मेरा मकसद सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को कांवेंट जैसी सुविधा मिल सके। निजी स्कूलों से छात्र इस स्कूल की तरफ सके । पुरुषोत्तम कुमार महतो रिपोर्ट