मऊगंज जिले के पर्यटन स्थलों में किए गए सुरक्षा के प्रबंध
रिपोर्ट धर्मेन्द्र गुप्ता मऊगंज
रीवा एमपी: . मऊगंज जिले में बहुती जलप्रपात, देवलहा जलप्रपात, देवतालाब शिव मंदिर तथा अष्टभुजा धाम जैसे स्थलों पर 31 दिसम्बर तथा एक जनवरी को बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। इन स्थानों पर भीड़ जुटने से अव्यवस्था हो सकती है। अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी ने इन सभी धार्मिक स्थलों में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजस्व तथा पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि पुलिस अधीक्षक तथा एसडीएम अपने क्षेत्र के धार्मिक स्थलों पर 31 दिसम्बर तथा एक जनवरी को पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात रखें। इनमें किसी भी तरह की अवांछित गतिविधि करने वाले व्यक्ति पर तत्काल कड़ी कार्यवाही करें।