भारतीय संविधान की रक्षा के लिए फिर से भीमा कोरेगांव के संघर्ष के लिए तैयार रहें
पुणे: भारतीय संविधान की रक्षा के लिए फिर से भीमा कोरेगांव के संघर्ष के लिए तैयार रहें। महाराष्ट्र बीएसपी अध्यक्ष एडवोकेट परमेश्वर गोणारे और तेलंगाना अध्यक्ष आरएस प्रवीण कुमार बहुजन समाज पार्टी महाराष्ट्र और तेलंगाना प्रदेश की ओर से भीमा कोरेगांव में शौर्य दिवस के अवसर पर विजय स्तंभ को सलामी दी गई. इस समय अभिनंदन करते हुए कहा कि भविष्य में मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए बहुजन समाज को फिर से संघर्ष करने के लिए तैयार रहना चाहिए। केवल भारतीय संविधान ही हमारी रक्षा कर सकता है।
इसके लिए दोनों अध्यक्षों ने आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी ताकत दिखाने की प्रेरणा लेकर काम में जुट जाने की बात कही. इस अवसर पर मुख्य जोन प्रभारी महासचिव डॉ. हुलगेश चलवादी, महासचिव मनीष कावले, महासचिव सुदीप गायकवाड, जनरल सदस्य कालूराम चौधरी, जनरल सदस्य अप्पासाहेब लोकरे, पुणे जिला अध्यक्ष रमेश गायकवाड, बापूसाहेब कुदले, भाऊ शिंदे, सिद्धार्थ कांबले, सागर खनडे , आकाश चलवादी नागसेन माला, सनी तेलंग अक्षय खंडे रामभाऊ डावकर, आकाश डावकर आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।