रीवा

मुख्यमंत्री डॉ यादव के प्रस्तावित दौरे की तैयारियाँ तत्काल शुरू करें – कलेक्टर

मुख्यमंत्री डॉ यादव के प्रस्तावित दौरे की तैयारियाँ तत्काल शुरू करें – कलेक्टर

सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का दो दिवस में निराकरण कर प्रतिवेदन दें – कलेक्टर

 रिपोर्ट अनिल उर्फ राजू सिंह मऊगंज

रीवा एमपी:. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का 5 जनवरी को रीवा का दौरा प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री संभागीय समीक्षा बैठक में विभागवार कार्यों की समीक्षा करेंगे। सभी अधिकारी विभागीय योजनाओं की प्रगति की अद्यतन जानकारी निर्धारित प्रपत्र में आज ही प्रस्तुत कर दें। नवीन स्वीकृत कार्यों के शिलान्यास तथा पूर्ण कार्यों के लोकार्पण की भी सूची आज ही प्रस्तुत कर दें। मुख्यमंत्री डॉ यादव के प्रस्तावित दौरे की तैयारियाँ सभी अधिकारी तत्काल शुरू कर दें। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी अधिकारी नई ऊर्जा और उत्साह के साथ अपना कार्य करें। शासकीय दायित्व निर्वहन के साथ अपना और अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर ने कहा कि विकासखण्ड स्तर के सभी अधिकारी विकसित भारत संकल्प यात्रा में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। एसडीएम निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संकल्प यात्रा का आयोजन कराएं। 

 

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि अधिकांश विभागों की सीएम हेल्पलाइन में बड़ी संख्या में शिकायतें लंबित हैं। लंबित शिकायतों का दो दिन में निराकरण करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा भी सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की जाएगी। लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, परिवहन, जल संसाधन, ग्रामीण विकास, नगरीय निकाय, वित्त, खाद्य, ऊर्जा, लोक निर्माण विभाग तथा ट्राईबल विभाग में बड़ी संख्या में प्रकरण लंबित हैं। इनका तत्परता से निराकरण कराएं। ऊर्जा विभाग सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण के लिए दो से चार जनवरी तक शिविर लगा रहा है। इन शिविरों की जानकारी सांसदगण, क्षेत्रीय विधायकगणों तथा अन्य जनप्रतिनधियों को अवश्य दें। 

 

कलेक्टर ने कहा कि जिला परिवहन अधिकारी वाहनों विशेषकर बसों के फिटनेस की तीन दिवस में शत-प्रतिशत जाँच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। जाँच में चलने योग्य नहीं पाए गए वाहनों को सड़कों से बाहर कर दें। सभी एसडीएम भी अपने-अपने क्षेत्र में वाहनों की जाँच कराकर अनफिट वाहनों पर कार्यवाही कराएं। वाहन चालकों द्वारा नए परिवहन कानून के विरोध में हड़ताल की जा रही है। हड़ताली यदि किसी सड़क पर अवरोध रखकर यातायात बाधित करते हैं तो उन पर कार्यवाही करें। निजी वाहनों के आवागमन को सुगम बनाए रखने के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। अपर कलेक्टर हड़ताल के संबंध में विभिन्न पक्षों से चर्चा करके इसे समाप्त कराएं। पेट्रोलियम टैंकरों के चालकों की भी हड़ताल समाप्त कराकर डीजल-पेट्रोल की नियमित आपूर्ति की व्यवस्था करें। कानून और व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें। बैठक में कलेक्टर ने उप संचालक कृषि तथा महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक को खाद वितरण की रिपोर्ट प्रतिदिन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, सहायक कलेक्टर सोनाली देव, सहायक कलेक्टर तथा एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, सभी एसडीएम तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button