इटावा

जिलाधिकारी अवनीश राय ने सडक परिवहन निगम, प्रायवेट वाहनों आदि के ड्राइवरों एवं सम्बंधित यूनियनों के पदाधिकारियों से मौके पर संपर्क कर हड़ताल के संबंध में वार्ता की

जिलाधिकारी अवनीश राय ने सडक परिवहन निगम, प्रायवेट वाहनों आदि के ड्राइवरों एवं सम्बंधित यूनियनों के पदाधिकारियों से मौके पर संपर्क कर हड़ताल के संबंध में वार्ता की

रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क न्यूज

इटावा यूपी:मीडिया सूत्रों के माध्यम से प्रसारित समाचार भारतीय न्याय संहिता 2023 के हिट एण्ड रन मामलों के लिए सजा के नए कानून के विरूद्ध ट्रांसपोर्ट्स एवं परिवहन निगम इत्यादि के ट्रक ड्राइवरों की प्रस्तावित हड़ताल के सम्बंध में जनपद प्रशासन द्वारा उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम, प्राइवेट वाहनों आदि के ड्राइवरों एवं सम्बंधित यूनियनों के पदाधिकारियों से मौके पर संपर्क किया गया एवं उनसे उपरोक्त प्रस्तावित हड़ताल के सम्बंध में वार्ता की गयी। तत्सम्बंधित से वार्ता करने एवं जनपद में विभिन्न मार्गों / स्थानों पर भ्रमण किये जाने पर पाया गया कि जनपद के सभी मार्गों पर वाहनों का सुचारू रूप से संचरण हो रहा है। यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो रही है। इसके अतिरिक्त एल.पी.जी. पैट्रोल एवं डीजल की किसी भी प्रकार कमी नहीं है। सभी डिपोज पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था है एवं लोडिंग सुचारू रूप से चल रही है।

जिला प्रशासन द्वारा उपर्युक्त के सम्बंध में सतर्क दृष्टि रखी जा रही है एवं किसी भी प्रकार आकस्मिकता की स्थिति उत्पन्न होने पर सभी प्रकार के सम्यक एवं सार्थक उपायों को अमल में लाया जायेगा। सभी जनपदवासियों से अपील है कि किसी प्रकार की अफवाहों को फैलाने से बचें एवं ऐसी किसी अफवाह पर ध्यान न दिया जाए। इस विषय में अफवाहें फैलाने वालों पर एवं सुचारू परिवहन में बाधा डालने वालों पर कठोर वैज्ञानिक कार्यवाही की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button