विकसित भारत संकल्प यात्रा में जिले भर में लगे शिविर
रिपोर्ट धर्मेन्द्र गुप्ता मऊगंज
रीवा एमपी: विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में मनगवां तहसील के ग्राम पचोखर में ग्राम पंचायत भवन परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुए विधायक मनगवां श्री नरेन्द्र प्रजापति ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दे रही है। इस संकल्प यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी से आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जैसी अनेक योजनाओं की जानकारी आमजनता को मिल रही है। इन योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को मौके पर लाभान्वित किया जा रहा है। संकल्प यात्रा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नि:शुल्क उपचार शिविर लगाया गया है। आमजन उसमें जाकर अपने स्वास्थ्य की जाँच करा सकते हैं। आधार कार्ड तथा अन्य सुविधाओं के लिए बैंकों द्वारा भी शिविर लगाया गया है। शासन की इन महत्वपूर्ण योजनाओं का आमजन लाभ उठाएं। विधायक श्री प्रजापति ने ग्राम अकौरी में भी आयोजित संकल्प शिविर में भाग लिया। उन्होंने कन्या पूजन करके बेटियों का सम्मान किया। बेटियों को विधायक ने पौष्टिक आहार तथा फलों का उपहार दिया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विकासखण्ड जवा के ग्राम कोरावं में संकल्प शिविर आयोजित किया गया। शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आकर्षक पोषण आहार प्रदर्शनी लगाई गई। विकासखण्ड रायपुर कर्चुलियान के ग्राम झांझर, विकासखण्ड सिरमौर के ग्राम मटीमा तथा विकासखण्ड मऊगंज के ग्राम जमुरहा में भी विकास यात्रा के तहत संकल्प शिविर आयोजित किए गए।