डेडीकेटेड फेट कोरीडोर कार्पोरेशन आफ इण्डिया लि० (रेल मंत्रालय) भारत सरकार की पूर्वी मालभाड़ा परियोजना के सम्पार फाटक सं० 17 में आई.ई.बॉल की खुदाई का कार्य किया जाना है, जिस कारण साम्हों से निवाडी जाने वाला मार्ग प्रभावित होगा,
रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क न्यूज
इटावा यूपी: जिला मजिस्ट्रेट अवनीश राय द्वारा बताया गया कि डेडीकेटेड फेट कोरीडोर कार्पोरेशन आफ इण्डिया लि० (रेल मंत्रालय) भारत सरकार की पूर्वी मालभाड़ा परियोजना के सम्पार फाटक सं० 17 में आई.ई.बॉल की खुदाई का कार्य किया जाना है, जिस कारण साम्हों से निवाडी जाने वाला मार्ग प्रभावित होगा, इस पर जनमानस का यातायात नहीं हो पायेगा। आई.ई. वॉल की खुदाई के कार्य के दौरान साम्हों से निवाड़ी जाने वाले मार्ग को बन्द करने की आवश्यकता है, जब तक फाटक सं0-17 का कार्य पूर्ण न हो जाए तब तक सड़क परिवर्तन करने हेतु अनुमति प्रदान किए जाने का अनुरोध किया गया है। उक्त के सम्बन्ध में उप जिला मजिस्ट्रेट, भरथना एवं पुलिस उपाधीक्षक, भरथना की संयुक्त आख्या पत्र संख्या-330/एस०टी० दिनांक 02.01.2024 प्राप्त हुई, जिसमें उल्लेख किया गया है कि ग्राम साम्हों में रेलवे फाटक संख्या-17 को आई ई वॉल की खुदाई कार्य हेतु बन्द किया जाना है। जनमानस के यातायात हेतु ग्राम चढ़रौआ में पाली-थरी मार्ग रेलवे फाटक से आवागमन वैकल्पिक रूप से उपलब्ध रहेगा। अन्त में कार्य पूर्ण होने तक रेलवे फाटक संख्या-17 को बन्द किए जाने की अनुमति दिये जाने की संस्तुति की गयी है। अतः उप जिला मजिस्ट्रेट, भरथना एवं पुलिस उपाधीक्षक, भरथना की संयुक्त आख्या दिनांक 02.01.2024 के आधार पर उपरोक्तानुसार उक्त फाटक संख्या-17 को पत्र निर्गत होने की तिथि से कार्य पूर्ण होने तक के लिए बन्द किए जाने की अनुमति प्रदान की जाती है। उक्त कार्य समाप्त होने के पश्चात यह आदेश स्वतः निरस्त समझा जायेगा।