इटावा

अपना यूo डीo आईo डीo कार्ड बनवाने हेतु दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कर्ड एवं एक रंगीन फोटो आदि। दिव्यांगजन स्वयं अथवा लोक वाणी जन सुविधा केंद्र से ऑनलाइन वेबसाइट swavlambancard.gov.in पर आवेदन भरकर कार्ड

अपना यूo डीo आईo डीo कार्ड बनवाने हेतु दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कर्ड एवं एक रंगीन फोटो आदि। दिव्यांगजन स्वयं अथवा लोक वाणी जन सुविधा केंद्र से ऑनलाइन वेबसाइट swavlambancard.gov.in पर आवेदन भरकर कार्ड

रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क न्यूज

इटावा  यूपी: जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि जनपद के समस्त दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि जिन दिव्यांगजनों का विशिष्ट दिव्यागता पहचान -पत्र( यूo डीo आईo डीo) कार्ड नहीं बना है वे लाभार्थी अपना यूo डीo आईo डीo कार्ड बनवाने हेतु दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कर्ड एवं एक रंगीन फोटो आदि। दिव्यांगजन स्वयं अथवा लोक वाणी जन सुविधा केंद्र से ऑनलाइन वेबसाइट swavlambancard.gov.in पर आवेदन भरकर कार्ड कॉपी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय इटावा एवं कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी इटावा विकास भवन कमरा नंo- 37 में प्रत्येक कार्य दिवस में जमा कर देँ, अथवा व्हाट्सएप मोo नंo -75055 29 729 पर भी भेज सकते हैं। अन्यथा की स्थिति में जिन दिव्यांग जनों के विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र कार्ड नहीं बन पाते हैं, तो उनकी पेंशन लखनऊ स्तर से रोक दी जाएगी। इस कार्य में किसी भी समस्या हेतु श्री अंकित शर्मा कंप्यूटर ऑपरेटर, कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, इटावा व्हाट्सएप मोo नंo 7505529729 एवं श्री रोहित कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ,इटावा व्हाट्सएप मोo नंo – 7217407997 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button