मऊगंज में मकर संक्रांति पर 11 से 15 जनवरी तक आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
रिपोर्ट आलोक कुमार तिवारी रीवा
रीवा एमपी: . मऊगंज जिले में मकर संक्रांति के अवसर पर 11 से 15 जनवरी तक सप्ताह भर के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस संबंध में कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने बताया कि 11 से 15 जनवरी तक युवाओं तथा महिला सशक्तिकरण पर केन्द्रित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मकर संक्रांति के पुण्यकाल में धार्मिक परंपराओं को विज्ञान के साथ जोड़ते हुए तकनीकी शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग तथा उच्च शिक्षा विभाग मिलकर विज्ञान मेलों का आयोजन कराएंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 10 जनवरी को लाड़ली बहना योजना की राशि महिलाओं के खाते में जारी करेंगे। इस दिन सभी नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में महिला सशक्तिकरण से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास इसके लिए आवश्यक प्रबंध करें।
कलेक्टर ने बताया कि जिले में 11 से 15 जनवरी तक परंपरागत खेलों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला खेल अधिकारी, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी इसके आयोजन के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। जिले में 11 से 12 जनवरी तक रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इनके माध्यम से शिक्षित युवाओं, विशेषकर महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे। महाप्रबंधक उद्योग रोजगार मेले के आयोजन के लिए आवश्यक प्रबंध करें। जिले के सभी विद्यालयों में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाएगा। इसी अवधि में 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। इसमें पुलिस तथा परिवहन विभाग मिलकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के संबंध में जागरूक करेंगे। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी।