जनसुनवाई में 68 प्रकरणों की हुई सुनवाई
रिपोर्ट अनिल उर्फ राजू सिंह मऊगंज
रीवा एमपी: प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे ने 68 प्रकरणों की सुनवाई की। कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्ट्रेट आरके सिन्हा एवं डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले ने भी आवेदनों की समस्यायें सुनी।
जनसुनवाई में सिलपरा निवासी कमलेश व संतोष ने भूमिहीन हितग्राही के तहत पट्टा दिलाये जाने का आवेदन दिया। अपर कलेक्टर विकास ने एसडीएम हुजूर को परीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार टुकुरी निवासी रामलाल श्रीवास्तव के सीमांकन के आवेदन पर तथा सुरसा खुर्द निवासी केदारनाथ कुशवाहा के अवरूद्ध मार्ग को खुलवाने के आवेदन पर तहसीलदार को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। रीवा शहर के अनंतपुर वार्ड क्रमांक 10 के रज्जन यादव के रिकार्ड दुरूस्त करने, तथा पड़रा निवासी सौरभ मिश्रा के आयुष्मान योजनान्तर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में नाम शामिल किये जाने के आवेदन पर संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये।
कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई के दौरान मनगवां अमिरती के निवासियों ने यादव बस्ती में नाली निर्माण, गोरगावं निवासी नरेन्द्र तिवारी एवं देवरी सेमरिया की निर्मला साकेत ने आवागमन बाधित करने वाले मार्ग का अवरोध हटाने, मटीमा सेमरिया निवासी राजकुमार कुशवाहा ने शासकीय हैण्डपंप को अन्य व्यक्ति द्वारा जबरन कब्जा कर पानी आपूर्ति रोकने के आवेदन पर संबंधित अधिकारियों को समाधानकारक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। खड्डा निवासी रीता सिंह ने अपने पुत्र के गुम होने की शिकायत की जिस पर अपर कलेक्टर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही किये जाने हेतु कहा। इसी प्रकार बांसा निवासी छकौड़ी प्रसाद प्रजापति राकेश कुमार शुक्ला के सीमांकन कराने के आवेदन पर एसडीएम को कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये। सहिजना वार्ड नं. 2 में आवास योजनान्तर्गत आवंटित भूमि में अन्य निर्माण कार्य कराये जाने को रोकने के आवेदन पर एसडीएम गुढ़ को स्वयं जाकर कार्यवाही किये जाने के निर्देश अपर कलेक्टर विकास द्वारा दिये गये। शुभम वारसे के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के भुगतान कराने के आवेदन पर अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा को तथा टिकिया पैपखरा निवासी मर्री कुशवाहा ने भूमि के मुआवजे दिलाये जाने के आवेदन पर एसडीएम हुजूर को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। विमल गुप्ता सुमेदा निवासी के घनिग्रस्त मकान के लिये सहायता उपलब्ध करने हेतु परीक्षण कर एसडीएम को कार्यवाही करने के लिये जनसुनवाई में निर्देश दिये गये। इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।