सीतामढ़ी

भूकंप सुरक्षा सप्ताह-2024 के अवसर पर आपदा न्यूनीकरण के लिए जन जागरूकता रैली को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाई।

भूकंप सुरक्षा सप्ताह-2024 के अवसर पर आपदा न्यूनीकरण के लिए जन जागरूकता रैली को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाई।

विशाल समाचार नेटवर्क टीम: आपदा नहीं हो भारी, यदि पूरी हो तैयारी उक्त स्लोगन को चरितार्थ करने के मद्देनजर आपदा के जोखिमों से बचाव के निमित लोगों को जागरूक किया जाना अनिवार्य है। उक्त आलोक में जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा द्वारा भूकंप सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर *आपदा न्यूनीकरण के लिए जन जागरूकता रैली निकाली गई जिसे समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी सीतामढ़ी,मनेश कुमार मीणा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।* रैली में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।

मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के जोखिम के प्रति आम- आवाम को जागरूक करने के मद्देनजर उक्त रैली निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए स्वयं के साथ-साथ अन्य लोगों में भी जागरूकता विकसित करना जरूरी है। कहा कि प्राकृतिक आपदा कह कर नहीं आती है। इसलिए आपदा से निपटने के लिए लोगों को आपदा के खतरे से जागरूक करना जरूरी है जिससे कि आपदा से लोगों के जान- माल का नुकसान न हो सके। उन्होंने कहा कि आपदा किसी भी तरह की हो उसके बचाव के लिए जागरूकता अनिवार्य है ताकि आपदा से होने वाले हानि को न्यून किया जा सके किया जा सके ।

वही आपदा प्रबंधन प्रशाखा के द्वारा बताया गया कि विद्यालयों में तथा अन्य संस्थाओं में तथा विभिन्न विभागों के द्वारा भी भूकंप सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर विभिन्न माध्यमों से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएंगे

मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह, जिला अग्निशमन पदाधिकारी गौतम कुमार, आपदा प्रबंधन प्रशाखा के कर्मी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button