जनपद इटावा में गठित स्थायी लोक अदालत के संचालन हेतु एक निश्चित मानदेय पर संविदा के आधार पर पेशकार की नियुक्ति हेतु जनपद न्यायालय अथवा कलेक्ट्रेट के सेवानिवृत्त इच्छुक कर्मचारीगण के आवेदन कर सकते हैं
विशाल समाचार नेटवर्क टीम इटावा अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इटावा श्वेता श्रीवास्तव- ने बताया है कि उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के द्वारा जनपद इटावा में गठित स्थायी लोक अदालत के संचालन हेतु एक निश्चित मानदेय पर संविदा के आधार पर पेशकार की नियुक्ति हेतु जनपद न्यायालय अथवा कलेक्ट्रेट के सेवानिवृत्त इच्छुक कर्मचारीगण के आवेदन-पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं। आवेदक की आयु 60 वर्ष से कम या 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में दिनांक 30/01/2023 को अपरान्ह 01:00 बजे तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इटावा में व्यक्तिगत रूप से / पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते है। इच्छुक आवेदक निर्धारित आवेदन पत्र की प्रति जनपद न्यायालय, इटावा की वेब-साइट (hups://district.ecourts.gov.in/etawah) या माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद की वेबसाइट (http://www.allahabadhighcourt.in) अथवा कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इटावा से प्राप्त कर सकते है। दिनांक 30/01/2023 को अपरान्ह 05:00 बजे के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।