जनपद इटावा में लगभग 45 सोलर रूफटॉप ऑनग्रिड सिस्टम की स्थापना हो चुकी है। जिसमें लगभग 35 संयंत्रों हेतु उपभोक्ताओं को केन्द्र व राज्य सरकार के अनुदान प्राप्त हो चुके
विशाल समाचार नेटवर्क टीम इटावा: परियोजना अधिकारी यूपीनेडा ने बताया कि जनपद इटावा में लगभग 45 सोलर रूफटॉप ऑनग्रिड सिस्टम की स्थापना हो चुकी है। जिसमें लगभग 35 संयंत्रों हेतु उपभोक्ताओं को केन्द्र व राज्य सरकार के अनुदान प्राप्त हो चुके है। विद्युत उपभोक्ता अपने घरेलू विद्युत कनेक्शन की क्षमता अनुसार सोलर रूफटॉप ऑनग्रिड सिस्टम लगाने के लिए केन्द्र सरकार के पोर्टल WWW.SOLARROOFTOP.GOV.IN पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन के पश्चात बिजली विभाग के अधिकारी द्वारा उपभोक्ता की साइट देखकर ऑनलाइन स्वीकृती प्रदान की जाती है। विद्युत उपभोक्ता द्वारा बिजली विभाग से स्वीकृती के पश्चात सोलर रूफटॉप सिस्टम लगवाने हेतु कार्यालय परियोजना अधिकारी यूपीनेडा इटावा विकास भवन कक्ष संख्या-63 में सम्पर्क कर अथवा यूपीनेडा विभाग में रजिस्टर्ड फर्म से सम्पर्क कर सोलर रूफटॉप प्लाण्ट की स्थापना करायी जा सकती है। विद्युत उपभोक्ता के घर पर सोलर रूफटॉप सिस्टम की स्थापना के पश्चात अनुदान धनराशि (केन्द्र व राज्य सरकार का अनुदान) डीबीटी के माध्यम से सीधे बैंक खाते में सव्सिडी (अनुदान) आ जाती है। उपभोक्ता को केन्द्र सरकार का अनुदान 01 किलोवाट से 03 किलोवाट तक रू0 18000/-प्रति किलोवाट तथा 03 किलोवाट से अधिक 10 किलोवाट तक रू0 9000/- प्रति किलोवाट दर से प्राप्त होता है। उपभोक्ता को राज्य सरकार का अनुदान 01 किलोवाट पर रू0 15000/-एवं 02 किलोवाट पर रू0 30000/- जोकि अधिकतम राज्य अनुदान प्रति उपभोक्ता है। कार्यक्रम के विषय में अधिकतम जानकारी upnedasolarrooftop portal.com पर की जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए परियोजना अधिकारी कार्यालय-यूपीनेडा, संपर्क कर सकता है।