एक वक्त ऐसा था जब अमेरिकी राष्ट्रपति कोरोना वायरस का मजाक उड़ा रहे थे, कभी उसे चाइना का वायरस तो कभी उसे दैवीय आपदा बता रहे थे लेकिन इस वक्त अमेरिकी राष्ट्रपति खुद ही इस वायरस के चपेट में आ गए है और मामला गम्भीर है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने निजी सलाहकार होप हिक्स के कोरोना संक्रमित होने के बाद कोरोना की जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। होप के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलेनिया ट्रंप का भी गुरुवार देर रात टेस्ट कराया गया। बताया जा रहा है कि होप इन दिनों ट्रंप के चुनाव अभियान में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं थीं। पिछले कुछ हफ़्तों से होप राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनके विमान एयरफोर्स वन में भी सफर कर रहीं थीं। इसलिए डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव अभियान से जुड़ी उनकी पूरी टीम पर कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा मंडरा रहा है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर अमेरिकी राष्ट्रपति के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं अपने दोस्त डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के जल्द ठीक होने और अच्छी सेहत के लिए कामना करता हूं।’