
जब पिता जिंदा हों, तो उत्तराधिकारी की बात नहीं करते’, संजय राउत को फडणवीस का जवाब
Devendra Fadnavis on PM Narendra Modi Retirement: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उनके उत्तराधिकारी की तलाश करने की कोई ज़रूरत नहीं है। वह मोदी हमारे नेता हैं और आगे भी बने रहेंगे।
CM Devendra Fadnavis on PM Narendra Modi Retirement: शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नागपुर दौरे के बाद कहा कि वो रिटायरमेंट की ओर आगे बढ़ रहे हैं। इस बयान पर अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी की तलाश करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि पीएम मोदी 2029 में भी इस पद पर बने रहेंगे।
नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए फडणवीस ने कहा, ‘उनके उत्तराधिकारी की तलाश करने की कोई ज़रूरत नहीं है। मोदी हमारे नेता हैं और आगे भी बने रहेंगे। उत्तराधिकारी महाराष्ट्र से होने की अटकलों को खारिज करते हुए और तंज कसते हुए फडणवीस ने कहा, ‘हमारी संस्कृति में, जब पिता जिंदा हो, तो उत्तराधिकारी के बारे में बात करना सही नहीं है। यह मुगल संस्कृति है। इस पर चर्चा करने का समय अभी नहीं आया है।’ इसके अलावा नागपुर में मौजूद आरएसएस के वरिष्ठ नेता सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा कि उन्हें पीएम को बदलने की किसी चर्चा की जानकारी नहीं है।
संजय राउत ने किया बड़ा दावा
शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘सितंबर में रिटायरमेंट का एप्लीकेशन लिखने के लिए शायद वो आरएसएस मुख्यालय गए थे। मेरी जो जानकारी है वो यह है कि 10-11 साल में पीएम मोदी आरएसएस मुख्यालय नहीं गए। पीएम मोदी मोहन भागवत को बताने के लिए गए हैं कि टाटा बॉय-बॉय मैं जा रहा हूं। अब देखिए कि आरएसए की दो बाते हैं। एक तो पूरा संघ परिवार देश के नेतृत्व में बदलाव चाहता है। अब मोदी का समय खत्म हो गया है। बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी अपनी मर्जी से चुनना चाहता है। पीएम मोदी जा रहे हैं।’ पूरी
पहले भी रिटायरमेंट की उठी थीं अटकलें
पहले भी पीएम मोदी के रिटायरमेंट की अटकलें उठी थीं। लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के रिटायरमेंट को लेकर सवाल उठाया था। उस वक्त केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्थिति बिल्कुल साफ कर दी थी। अमित शाह ने कहा था, ‘मैं अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी और इंडिया अलायंस को कि पीएम मोदी 75 साल के हो जाएं, इससे आपको आनंदित होने की जरूरत नहीं है। यह भारतीय जनता पार्टी के संविधान में कहीं पर नहीं लिखा है कि पीएम मोदी ही आगे भी देश का नेतृत्व करते रहेंगे। इसमें बीजेपी में कोई भी कंन्फ्यूजन नहीं है।