राजनीतिआगरा

सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लाइव के माध्यम से सपा के सांसद सुमन द्वारा महाराणा सांगा पर बोले गए विवादित बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी

सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लाइव के माध्यम से सपा के सांसद सुमन द्वारा महाराणा सांगा पर बोले गए विवादित बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी

 

विशाल समाचार आगरा संवाददाता 

 

आगरा: फतेहपुर सीकरी के सांसद एवं किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लाइव के माध्यम से सपा के सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा महाराणा सांगा पर बोले गए विवादित बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सांसद चाहर ने अपनी बात रखी।

श्री चाहर ने कहा कुछ दिनों से देश भर में संग्राम छिड़ा हुआ है संग्राम है महाराणा संग्राम सिंह देश के बहादुर योद्धा जो मुगलों से अनेको युद्धों में लड़े और सब में जीत हुई। अक्रांता जैसे सुटेरे से, बाबर से, वो राक्षस बाबर लुटेरे से लोहा लेने का काम, युद्ध लड़ने का काम शूरवीर योद्धा महाराणा सांगा ने किया।

सांसद चाहर ने कहा में संकल्प करता हूं में बजरंग दल का संयोजक रहा हूं बजरंग दल के संयोजक के नाते आक्रांता मुगलों के बताये हुए रास्ते पर चलने वाले बाबर, औरंगजेब हिमायु, जहांगीर को मानने वाले लोगों के खिलाफ मैने शुरू से लड़ाई लड़ी है। ये लड़ाई किसी एक जाति वर्ग की नहीं है वे हम सब की है ये वैचारिक युद्ध शुरू हो गया है हम सभी लोग वैचारिक लड़ाई को लढ़े और जीते। धोखेबाज और गद्दार उस समय भी थे और आज भी गदर धोखेबाज आप सभी को नजर आएंगे।

सांसद ने रामजीलाल सुमन सहित अन्य नेताओं पर टिप्पणी करते हुए कहा, क्यों नही छोड़ पार्टियों को जिन की आवाज बन्द पकी बोलती बंद क्यो आप एमपी एमएलए ओर कुछ बनने के लिए

आप ऐसे दलों में काम करेंगे जो आपके स्वाभिमान को ललकारे हमारे महापुरुषों को ललकारे जो हमें चुनोती है। आपको थोड़ा सा तो एकांत में अकेले बैठकर सोचना चाहिए।

सांसद चाहर ने सपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा आप उस समय को भूल गए 2 जून 1995 में पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती को समाजवादी पार्टी के गुंडों ने बहनजी को हत्या करने का प्रयास किया बहनजी बाल बाल बची, सुमन जी आप दलित नहीं थे क्या उस समय आपकी उसी समय समाजवादी पार्टी को छोड़ देना चाहिए था। जब आपको समया नहीं आई कि आपके प्रदेश की मुख्यमंत्री बहन मायावती पर समाजवादी पार्टी के गुंडों ने उनको जान से मार देने के इरादे से उन पर हमला किया जब आपको दया नही आई, बही समाजवादी पार्टी के गुंडों ने मान्यवर कांशीराम जी, बहन मायावती जी की प्रतिमाओं को तोड़ा गया खंडित किया गया। उस समय आपको याद नहीं आई उसी समय आप समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे देते।

श्री चाहर ने सोशल मीडया प्लेटफॉर्म लाइव के माध्यम से रामजीलाल सुमन से कहा आपको

थोड़ी सी भी शर्म अब भी हो तो सपा पार्टी से इस्तीफा दे और उनसे मांफी मांग लो। हो सकता आज भी जनता आपको मांफ कर दे। लेकिन करेगी जनता मांफ जब तुम समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देंगे।

चाहर ने कहा समाज पार्टी सत्ता की भूखी है वे स्वाभिमान के लिए नहीं जीते, ये देश व धर्म के लिए काम नही करते इन्हें सत्ता चाहिए।

श्री चाहर ने लाइब के माध्यम से कहा रामलाल सुमन आप इतने बुजुर्ग है आपने वे दिन पहले खेद प्रकट किया और फिर आप कह रहे कि में मांफी नही मांगेंगे। आप मांफी के योग्य भी नहीं है कौन आपको मांफ करेगा। आपने एक भाषा और बोली यो लोग आना आ जाये हमें छूट दे दो हम अपने आप निपटा लेंगे। सुमन जी ने वही भाषा है जो हैदराबाद के अंदर ओवैसी ने बोली थी आपको क्या छूट चाहिए आप चुनती दे रहे हो आप समाज में विघटन का कार्य करो कोई समाज आपके साथ आने को तैयार नहीं है। जिस वर्ग से आप आते हो वह वर्ग भी आपके साथ आने को तैयार नही है।

सांसद चाहर ने भावुक होते हुए कहा इस समय साथियों समय को पहचानी इस वैचारिक लड़ाई को पहचान वैचारिक लड़ाई चल रहीं। भारत दुनिया में आगे है आज भारत फिर विश्व गुरु बनने जा रहा है क्योंकि आज जिस विचार के सब अनुयायी पूरा भारत अनुयायी है। 143 करोड़ देशवासी अनुयायी है उस विचार को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने एक विचार का बीज रखा अब वट वृक्ष बन गया है। आज उसको आगे बढ़ाने का काम है। हम सभी में पड़े। हम कोई महापुरुष को कोई भी जयंती बनाये तो हम सभी सनातनी उस महापुरुष को जयंती मिलजुल कर मनाए एक जाति के लोग न मनाए सभी जाति के लोग साथ मनाए।

सांसद चाहर ने कहा हमारे सनातनियों का नव वर्ष आ रहा है हम सभी सनातनी इस नव वर्ष को बड़े ही धूमधाम से मनाए।

सांसद चाहर ने कहा मैंने राणा सांगा की प्रतिमा लगाने का संकल्प किया है में शुरुआत कर रहा हू इस पर कोई भी राजनीतिक टिप्पणी राजनीतिक बात न करे मेरी हाथ जोड़कर विनती है। राणा सांगा की प्रतिमा हम आगरा गेट चलेंगे हम सब मिलकर एक दिन हम चलेंगे प्रशासन के अधिकारियों को हम साथ लेंगे और उनकी अनुमति भी लेंगे। राणा सांगा की प्रतिम्या आगरा के मेन गेट पर लगाएं। वहीं पर भरतपुर बगल में है वही सीकरी बाईपास के चौराहे पर हम महाराजा सूरजमल जी, खेमकरण जी, गोकुला जाट, रामको चाहर जो की प्रतिमा लगाएंगे।

सांसद चाहर ने लाइव के माध्यम से आगरा के पुलिस कमिश्नर सहित प्रशासन से कहा कि तत्काल प्रभाव से जो एफआईआर प्रार्थना पत्र हमारे नो जवानों ने दिया है जिनके ऊपर पथराव हुआ है जो भी घायल हुए है उस पर तत्काल प्रभाव से मुकदमा कायम कर देना चाहिए। चाहर ने कहा है इस पथराव में सुमन जी के जो गुंडे है उन्हें तत्काल प्रभाव हमसे गिरकर कीजिये। ओकेन्द्र राणा और उनके साथियों के लिए दबिश मारने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कोई गलती नहीं की है उन्होंने कोई पाप व अपराध नहीं किया है।

प्रजातंत्र में आकर अधिकार की बात उठाई है जो हर नौजवानों को उठानी चाहिए। वही सांसद चाहर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर  लोगों ने उनकी प्रतिक्रिया सुनी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button