पुणे मंडल के सांगली-मिरज खंड पर दोहरीकरण तथा सोलापुर मंडल के दौंड -मनमाड के बीच दोहरीकरण कार्य के लिए यातायात ब्लॉक
मध्य रेलवे, पुणे मंडल पर ट्रैक दोहरीकरण और विभिन्न इंजीनियरिंग, एसएंडटी कार्यों के लिए सांगली-मिरज खंड पर ट्रैफिक ब्लॉक संचालित किया जा रहा है साथ ही सोलापुर मंडल के दौंड मनमाड खंड पर भी दोहरीकरण के लिए ट्रैफिक ब्लॉक संचालित किया जा रहा है इसके चलते कुछ गाडियां प्रभावित होंगी I विवरण इस प्रकार है.
*रद्द की गई गाडियां*
1. दिनांक 20.01.2024 को रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 01023 पुणे – कोल्हापुर एक्सप्रेस विशेष रद्द रहेगी I
2. दिनांक 19.01.2024 को मैसूर से रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 12781 मैसूर – हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी I
*कुछ गाड़ियों के प्रस्थान समय का पुनर्निर्धारण*
1.दिनांक 20.01.2024 को पुणे से रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 12221 पुणे- हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस पुणे से अपने नियमित प्रस्थान समय 15.15 बजे के स्थान पर 16.45 बजे अर्थात 01.30 घंटे देरी से रवाना होगी I
2. दिनांक 21.01.2024 को पुणे से रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 22845 पुणे- हटिया एक्सप्रेस पुणे से अपने नियमित प्रस्थान समय 10.45 बजे के स्थान पर 14.45 बजे अर्थात चार घंटे देरी से रवाना होगी I
3.दिनांक 21.01.2024 को पुणे से रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 11026 पुणे- अमरावती एक्सप्रेस पुणे से अपने नियमित प्रस्थान समय 11.05 बजे के स्थान पर 15.05 बजे अर्थात चार घंटे देरी से रवाना होगी I
*कुछ गाडियां सेक्शन में रेगुलेट में की जाएगी* विवरण निम्नानुसार हैं
1. दिनांक 20 जनवरी को हजरत निजामुद्दीन से रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 12780 हजरत निजामुद्दीन – वास्को गोवा एक्सप्रेस सेक्शन में तीन घंटे रेग्यूलेट की जाएगी I
2.दिनांक 21 जनवरी को पुणे से रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 22171 पुणे – रानी कमलापति एक्सप्रेस सेक्शन में एक घंटे रेग्यूलेट की जाएगी I
यह मेगा ब्लॉक दोहरीकरण, बुनियादी ढांचे के रखरखाव और सुरक्षा के लिए आवश्यक हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे असुविधा के लिए रेलवे प्रशासन का साथ दें।