सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यो से सम्बन्धित समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में आहुत की गई
विशाल समाचार नेटवर्क टीम इटावा : सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यो से सम्बन्धित समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में आहुत की गई। बैठक में उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों व कार्यदायी संस्थाओं को सख्त निर्देशित किया कि सभी कार्य व परियोजनाएं समय सीमा के अन्दर गुणवत्तापूर्ण ढ़ग से कराना सुनिश्चित करें। निर्माण कार्य में शिथिलता व लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी रविंद्र कुमार शशि को अनुपस्थित पाए जाने पर जिला विकास अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बैठक में कार्य योजना बनाकर ही उपस्थित हों।
उन्होंने विकास कार्याे की समीक्षा बैठक में पशुधन विभाग की समीक्षा में अण्डा उत्पादन, निराश्रित गौवंश का शत्-प्रतिशत टीकाकरण, पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान, संरक्षित गौवंश की सुपुर्दगी आदि पर प्रगति का निर्देश दिये। माध्यमिक शिक्षा के प्रोजेक्ट अंलकार के अन्तर्गत सभी राजकीय विद्यालयों में सभी जरूरी निर्माण कार्य को समय से करने हेतु निर्देशित किया गया। लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत सेतुओं, नई सड़कों का निर्माण व सड़को का अनुरक्षण पर जोर दिया गया। व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास उद्यमिता, श्रम एवं सेवायोजन, उद्योग विभाग के अन्तर्गत विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, ओडीओपी टूल किट वितरण आदि के निर्देश दिए।
ग्रामीण अभियंत्रण ग्राम्य विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, दुग्ध विकास विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, नलकूप, सिंचाई, जल जीवन मिशन, वन विभाग, पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण आदि विभागों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने लक्षित समय में परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ढ़ग से पूर्ण कराने का निर्देश दिय।
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले ही सभी प्रकार के निर्माण कार्य का लोकार्पण/ शिलान्यास करवाना सुनिश्चित करें ।
उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए l
बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी एस कृष्णा, निदेशक सामाजिक वानिकीय अतुलकांत शुक्ला, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ गीताराम, पशु चिकित्साधिकारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।