सर्वप्रथम जिलाधिकारी महोदय ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 का अवकाश होने के कारण 24 को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस की शपथ दिलाई।
विशाल समाचार नेटवर्क टीम इटावा : उत्तर प्रदेश दिवस 24 से 26 जनवरी 2024 तक विकास प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शहर के जीआईसी मैदान में किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिलाधिकारी महोदय ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 का अवकाश होने के कारण 24 को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि नये मतदाताओं को भी अपना मत देने का निर्णय लेने का अधिकार है कि वह किसको चुनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बहुत ही सराहनीय कार्य हो रहे हैं 22 जनवरी को हमारे प्रदेश में बहुत ही अच्छा एवं भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि यहां पर कई विभागों के स्टाल लगाए गए हैं जिसका लाभ लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी को पेड़ों की आवश्यकता है एवं एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए जिससे हमें ऑक्सीजन मिलती रहे। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए तथा योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया । विश्वकर्मा योजना के तहत लाभार्थियों को टूलकिट एवं प्रमाण पत्र तथा चैक वितरण किए गए तथा समस्त विभागों के अधिकारियों ने अपनी अपनी योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित किया। उक्त के पश्चात माननीय सदर विधायक एवं जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी विभागों के द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कुश चतुर्वेदी के द्वारा किया गया।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी अवनीश राय,मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ,अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर विक्रम सिंह राघव, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राजेश कुमार ,जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।