लालू यादव के ‘मौन’ से सियासी गलियारों में अटकलें तेज, RJD बोली- Nitish Kumar को करनी पड़ेगी प्रैक्टिस…
पटना: बिहार में तेजी से बदले राजनीतिक घटनाक्रम में जहां राजद के नेता सरकार से बाहर हो गए वहीं, एनडीए की सरकार एक बार फिर सत्तासीन हो गई।
सरकार से राजद आउट फिर भी चुप हैं लालू
लालू यादव की चुप्पी के निकाले जा रहे मायने
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में तेजी से बदले राजनीतिक घटनाक्रम में जहां राजद के नेता सरकार से बाहर हो गए वहीं, एनडीए की सरकार एक बार फिर सत्तासीन हो गई।
सरकार से रिश्ते खत्म होने के साथ ही राजद से जुड़े नेताओं ने नीतीश कुमार पर ताबड़तोड़ जुबानी हमले शुरू कर दिए, लेकिन इन सबके बीच राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद मौन हैं।
लालू प्रसाद के इस मौन को लेकर तरह-तरह के कयास लग रहे हैं। लेकिन इस मौन के पीछे के कारणों तक लोग पहुंच नहीं पा रहे हैं। यहां तक की पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के पास भी इसका कोई जवाब नहीं।
नीतीश ने महागठबंधन को कहा अलविदा
नीतीश कुमार के महागठबंधन को अलविदा कहने के साथ ही राजद ने कई नेताओं ने रविवार को जमकर नीतीश कुमार के फैसले की आलोचना की और कई सवाल भी उठाए।