वि.स.प्रतिनिधी सीतामढी
बिहार:सीतामढ़ी जिले के पूर्व सैनिकों का अस्पताल ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक सीतामढ़ी के निर्माण एवं उसके लिए 50 डिसमिल जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के लिए वेटरन्स इंडिया सीतामढ़ी (अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन) का एक प्रतिनिधि मंडल देवेश चंद्र ठाकुर माननीय विधान पार्षद तिरहुत स्नातक क्षेत्र से मिलकर संगठन का प्रतिक चिन्ह भेंट करते हुए ज्ञापन सौंपा, संगठन के सचिव राम इकबाल भगत ने बताया जिले में हजारों की संख्या में पूर्व सैनिक एवं उनके परिवार निवास करते हैं जो भारत सरकार के द्वारा मुहैया बुनियादी सुविधाओं से वंचित है! किराए के मकान में पॉलीक्लिनिक का संचालन हो रहा है जिस कारण बहुत सारी सुविधाओं का आभाव है, जमीन मिल जाने पर स्थाई पॉलीक्लिनिक का निर्माण हो पाएगा जिससे जिले के हजारों पूर्व सैनिक और उनके परिवार लाभान्वित होंगे! संगठन के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव सह जिला कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने बताया इसके लिए स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि तथा सेना के संबंधित विभाग एवं अधिकारी से पूर्व में कई बार संपर्क कर मौखिक एवं लिखित आग्रह किया जा चुका है परंतु अब तक कोई ठोस पहल नहीं हो पाई है इस पर विधान पार्षद ने इस बात को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जल्द ही इस दिशा में सार्थक पहल कर सुविधा उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया! प्रतिनिधिमंडल में सूबेदार लक्ष्मी प्रसाद, सुबेदार दीलीप कुमार, चंदेश्वर सिंह, ईसीएचएस कर्मी पूर्व सैनिक विकास मिश्रा, श्याम बाबू यादव, पलटू महतो शामिल थे!