नगर परिषदों में लगाए शिविरों में बनाए गए 1337 आयुष्मान कार्ड
रीवा विशाल समाचार नेटवर्क टीम:आयुष्मान स्वास्थ्य योजना से पात्र हितग्राही को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से एक साल में पाँच लाख रुपए तक के उपचार की सुविधा मिलती है। पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक से तीन फरवरी तक जिले के सभी नगरीय निकायों में शिविर लगाए गए। इन शिविरों में छ: नगर परिषदों में 1337 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। नगर परिषद चाकघाट में 260, नगर परिषद गुढ़ में 185 तथा बैकुण्ठपुर में 145 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। नगर परिषद नईगढ़ी में 223, नगर परिषद सेमरिया में 229 तथा नगर परिषद गोविंदगढ़ में 295 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। कॉमन सर्विस सेंटर, आशा कार्यकर्ता तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा आयुष्मान कार्ड लगातार बनाए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ता तथा ग्राम रोजगार सहायक द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।