हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुये इटावा पुलिस द्वारा अभियुक्त को आलाकत्ल कुल्हाडी सहित किया गया गिरफ्तार
इटावा विशाल समाचार नेटवर्क टीम
हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुये इटावा पुलिस द्वारा अभियुक्त को आलाकत्ल कुल्हाडी सहित किया गया गिरफ्तार ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना चौबिया पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 24.01.2024 का वादिनी मीना बेगम पत्नी स्व0 लियाकत हुसैन निवासी ग्राम- मुगलपुरा थाना चौबिया जनपद इटावा द्वारा अपने पति लियाकत हुसैन पुत्र हिदायत हुसैन उम्र 58 वर्ष निवासी उपरोक्त की झोपडी मे सोते समय हत्या कर देने के संबंध में लिखित तहरीर दी । तहरीर के आधार पर थाना चौबिया पर मु0अ0सं0 14/2024 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा जनपदीय फोरेसिंक टीम तथा पुलिस बल के साथ तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीमों की गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक एवं मैनुअल साक्ष्य एकत्रित किये गये । जिसके आधार पर अभियुक्त छोटे उर्फ इरशाद पुत्र बाबू खाँ का नाम प्रकाश मे आया । अभियुक्त की गिरफ्तारी के पुलिस टीम निरंतर प्रयासरत थी ।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण
अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे आज दिनांक 07.02.2024 को थाना चौबिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त छोटे उर्फ इरशाद को बनी हरदू मोड़ लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे बाईपास समय 08.12 बजे गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस गिरफ्तार कर ले जाती हुई अपराधी को विडियो
पुलिस पूछताछ गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि उसके पडोसी मृतक लियाकत उपरोक्त के साथ उसका जमीनी विवाद था जोकि मा0 न्याया0 मे विचाराधीन है । जिसके चलते क्षुब्ध होकर वह लियाकत की हत्या करने के उद्देशय से दिनांक 23.01.2024 को दिल्ली से ही अपना मोबाइल फोन बन्द करके ग्राम मुगलपुरा आया तथा रात का सन्नाटा होने पर अपने घर से कुल्हाडी लेकर उसकी झोपडी में गया तथा ताबडतोड उसके सिर पर तीन-चार वार किये तथा कुल्हाडी को बम्बा की ओर जाकर झाडियो में छुपा दिया तथा दिल्ली भाग गया था ।
अभियुक्त की निशांदेही पर खेत के पास झाडियो में से एक अदद कुल्हाडी (रक्त रंजित) को बरामद किया गया ।
पुलिस टीम थानाध्यक्ष मंसूर अहमद थाना चौबिया इटावा, का०इकलेश, का० शाहरुख खाँन ।