शैक्षिक सत्र 2023-24 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु शासनादेश के अनुसार दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूति हेतु समय-सारिणी निर्गत की गयी
विशाल समाचार नेटवर्क टीम इटावा
इटावा यूपी: जिला समाज कल्याण अधिकारी रविन्द्र कुमार शशि ने बताया है कि शैक्षिक सत्र 2023-24 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु शासनादेश के अनुसार दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूति हेतु समय-सारिणी निर्गत की गयी है, जिसके अनुसार संदेहास्पद डाटा को कारणों सहित छात्र, विद्यालय के लॉगिन पर प्रदर्शित किया जाना व आनलाइन आवेदन में की गयी त्रुटियों को छात्रों द्वारा दिनांक-12.02.2024 से 15. 02.2024 तक सही किया जायेगा। छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्थान में अनिवार्य रूप से जमा किया जाना एवं शिक्षण संस्थान द्वारा छात्र द्वारा सही किये गये डाटा को अभिलेखों के अनुसार परीक्षण कर दिनांक-17.02. 2024 तक पुनः अग्रसारित किया जाना है।