जीएचआरसीईएम, पुणे की प्रोफेसर डॉ. सिमरन खियानी को पुणे युनिवर्सिटी का सर्वश्रेष्ठ इनोवेटिव टीचिंग अवार्ड प्रदान
रिपोर्ट देवेन्द्र सिंह तोमर
पुणे: जीएच रायसोनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रमुख प्रोफेसर डॉ. सिमरन खियानी को शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए ग्रामीण क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ इनोवेटिव टीचिंग (वोकेशनल कोर्स) पुरस्कार से सम्मानित किया गया. सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय ने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया. सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर डॉ. खियानी को एसपीपीयू के कुलपति प्रोफेसर डॉ. सुरेश गोसावी ने इस पुरस्कार से सम्मानित किया.
जीएचआरसीईएम के कैंपस निदेशक डॉ. आर. डी. खराडकर, डॉ. सिमरन खियानी को बधाई देते हैं कहां कि उनकी नवीन शिक्षण विधियों का उनके छात्रों पर गहरा प्रभाव पड़ा है और उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में शैक्षिक परिदृश्य को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित किया है.
रायसोनी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन श्री सुनील रायसोनी, और रायसोनी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के कार्यकारी निदेशक श्री श्रेयश रायसोनी ने डॉ. सिमरन खियानी को इस पुरस्कार के लिए बधाई.